- कई ट्रेनों को नियंत्रित करेगा रेलवे, बदलेंगे पांच ट्रेनों के रूट

LUCKNOW :

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन बरूआचक-गोंडा सेक्शन पर आठ व 15 अप्रैल को सीमित ऊंचाई वाला सब-वे बनाएगा। इसके चलते पांच ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन होंगे, जबकि कई ट्रेनों को रेलवे नियंत्रित करेगा।

ये होंगे रूट

कोचुवेली से छह और 13 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन 02512 कोचुवेली-गोरखपुर राप्ती सागर स्पेशल आठ व 15 अप्रैल को लखनऊ आकर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी होकर गोरखपुर जाएगी। इसी तरह आठ व 15 अप्रैल को ट्रेन 02542 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल भी परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी होकर चलेगी। ट्रेन 05118 मथुरा जंक्शन-छपरा स्पेशल और ट्रेन 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल भी इसी रूट से चलेगी। इसी तरह आठ अप्रैल को 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 2:30 घंटे पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सेक्शन पर रोकी जाएगी।

पैसेंजर्स के लिए जानना जरूरी

ट्रेन 02598 मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट को 15 मिनट, ट्रेन 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 55 मिनट, 02573 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 55 मिनट, 02565 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति स्पेशल को 15 मिनट रोकी जाएगी। जबकि 15 अप्रैल को 02598 मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट को 2:10 घंटे, 00969 लक्ष्मीबाईनगर-न्यू गुवाहाटी गुड्स शेड पार्सल स्पेशल को 25 मिनट, 05703 न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी स्पेशल को 1:35 घंटे, 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल को छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस.75 मिनट और 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल को 15 मिनट रोका जाएगा।

Posted By: Inextlive