फ्यूरो प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन हाफ मैराथन में लखनवाइट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 2 किमी 5 किमी 10 किमी और 21 किमी में मैराथन हुई। तीनों कैटेगरी के विनर्स को मेल एंड फीमेल कैटेगरी में गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। फ्यूरो प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन हाफ मैराथन में लखनवाइट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी में मैराथन हुई। तीनों कैटेगरी के विनर्स को मेल एंड फीमेल कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए। 18 विनर्स को सम्मानित किया गया। उन्हें मेडल संग कैश प्राइज और स्पॉर्न्सर द्वारा गिफ्ट पैक दिए गये। रवि और उजाला हाफ मैराथन में पहले स्थान पर आए। दोनों को 25-25 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया।हाफ मैराथन - 21 किमीइस इवेंट का हिस्सा बनना और जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे मैराथन में दौड़ना बेहद पसंद है। बचपन से रनिंग करता आ रहा हूं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को हेल्थॉन कराने के लिए बधाई।-रवि कुमार पाल, गोल्ड मेडलिस्ट


काफी समय से रनिंग कर रही हूं। यूपी पुलिस में हूं। इस इवेंट का हिस्सा बनना और जीतने पर काफी खुशी हो रही है। ऐसे इवेंट हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। पूरी टीम को इसके लिए शुक्रिया।-उजाला, गोल्ड मेडलिस्टविनर्स - 10 किमी

काफी टफ कॉम्प्टीशन देखने को मिला। जीत तो सभी को अच्छी लगती है। इस इवेंट में लगातार रनिंग करने का काफी फायदा मुझे मिला है। यह एक यादगार इवेंट था, जिसे शायद ही कभी भूल सकूं।-दिग्विजय सिंह, गोल्ड मेडलिस्टमैं यूपी पुलिस से हूं। हेल्थॉन में दौड़ना एक बेहद ही शानदार अनुभव रहा है। इस तरह के इवेंट आपको आगे की तैयारी करने में मदद करते है। आगे भी ऐसे इवेंट होते रहने चाहिए।-शिल्पी यादव, गोल्ड मेडलिस्टविनर्स - 5 किमीपहली बार इस तरह के हाफ मैराथन में हिस्सा लिया और जीत भी मिली। इस शानदार इवेंट को कराने के लिए डीजे आई नेक्स्ट की टीम का शुक्रिया। इस तरह के इवेंट होते रहने चाहिए।-समीर खान, गोल्ड मेडलिस्टमैंने पांच किमी वाली रेस में हिस्सा लिया था। मन में यही था कि किसी भी तरह इसे जीत हासिल करनी है। जीत हासिल हो गई। मेडल पाकर बेहद खुशी हो रही है।-प्रेमलता, गोल्ड मेडलिस्टयह भी बने विनर21 किमी- सुखप्रीत सिंह - सिल्वर मेडल- शिवम यादव - ब्रॉन्ज मेडल- अन्नू - सिल्वर मेडल- रंजना पटेल - ब्रॉन्ज मेडल10 किमी- जितेंद्र सिंह - सिल्वर मेडल- राजशेखर पाठक - ब्रॉन्ज मेडल- रीना शर्मा - सिल्वर मेडल- काजल शर्मा - ब्रॉन्ज मेडल5 किमी- ज्ञान सिंह यादव - सिल्वर मेडल- अनुपम - ब्रॉन्ज मेडल

- मोनिका उपाध्याय - सिल्वर मेडल- शशि लता - ब्रॉन्ज मेडल

Posted By: Inextlive