एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर बैठाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। पता चला था कि बिहार के नकल माफिया ने साल्वर भेजा है जो महावीर इंटर कॉलेज कुर्सी रोड पर जौनपुर के बलुआ निवासी संजय नाविक की जगह पर परीक्षा देने गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को हुई असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन कोआपरेटिव परीक्षा में भी नकल कराने वाले गिरोह ने सेंधमारी की कोशिश की। एसटीएफ ने विकासनगर महावीर इंटर कॉलेज से मूल अभ्यर्थी संजय नाविक और उसके साल्वर अंकेश कुमार को गिरफ्तार किया। अंकेश संजय के स्थान पर पेपर दे रहा था। इन दोनों के पास ओएमआर शीट, दो प्रवेश पत्र, वीजा कार्ड समेत कई और चीजें बरामद हुई हैं।नकल माफिया ने भेजा था साल्वरएसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर बैठाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। पता चला था कि बिहार के नकल माफिया ने साल्वर भेजा है जो महावीर इंटर कॉलेज, कुर्सी रोड पर जौनपुर के बलुआ निवासी संजय नाविक की जगह पर परीक्षा देने गया है।अभ्यर्थी बाहर साल्वर अंदर


एसटीएफ महावीर इंटर कॉलेज पहुंची तो वहां अभ्यर्थी संजय नाविक बाहर ही मिल गया। उसने ही बताया कि उसकी जगह बिहार के गया स्थित बथानी निवासी अंकेश कुमार परीक्षा दे रहा है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने केंद्र व्यवस्थापक को इस बारे में बताया फिर कमरे से अंकेश को गिरफ्तार किया।तीन लाख रुपये में सौदा

संजय नाविक ने एसटीएफ को बताया कि जौनपुर के चन्दवक निवासी स्वामी कांत यादव उर्फ सोनू यादव ने असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन कोआपरेटिव परीक्षामें अपने स्थान पर साल्वर बैठाने के लिये तीन लाख रुपये मांगे। बात तय होने पर 20 हजार रुपये साल्वर को पहले देने को कहा गया, बाकी रकम परीक्षा का परिणाम आने के बाद देना तय हुआ।बिहार में बैठे सरगना ने भेजाअंकेश ने एसटीएफ को बताया कि बिहार के नालंदा निवासी राजन उर्फ टुनटुन ही साल्वर गैंग का सरगना है। वह राजन के कहने पर पहले भी परीक्षा में बैठ चुका है। सोनू यादव प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर बैठाने के लिये राजन से संपर्क करता है। राजन फोटो मिक्सिंग कराकर फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार कराकर साल्वर उपलब्ध कराता है। सोनू की फर्जी दस्तावेजों से परीक्षार्थी का फार्म भरवाता है जिससे फोटो मिलान होने पर पता न चल सके।

Posted By: Inextlive