अवध विहार योजना स्थित नंदनी इंक्लेव अपार्टमेंट के चौथे तल पर मंगलवार रात फ्लैट में रियल एस्टेट कारोबारी का शव मिला। परिजन काफी दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे। जिस फ्लैट में कारोबारी की लाश मिली उसके बारे में भी परिजनों को जानकारी नहीं है। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार कारोबारी कुछ दिनों से यहां किराए पर रह रहा था। जबकि उसका घर गुडंबा के किरण विहार में है। परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई हैैं। पीएम रिपोर्ट में विनीत की मौत सिर पर गंभीर चोट लगाने से हुई बताई जा रही हैै।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखीमपुर के काशीनगर निवासी रियल एस्टेट कारोबारी विनीत वर्मा (37) का गुडंबा के किरण विहार में मकान है। आठ साल पूर्व उन्होंने प्रतिमा पाठक से लव मैरिज की थी। उनकी दो बेटियां है। प्रतिमा की मां की मृत्यु के बाद वह बच्चों, पिता व नानी के साथ जानकीपुरम इलाके में रहने लगी। विनीत गुडंबा में अकेले रहते थे और ससुराल जानकीपुरम आते-जाते रहते थे। विनीत के पिता रजनेश कुमार वर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर रात 8.30 बजे विनीत की प्रतिभा से अंतिम बार बात हुई थी। कई दिनों से तलाश रहे थे परिजन
पिता का कहना है कि विनीत अक्सर शहर के बाहर जाते थे। 27 दिसंबर के बाद पत्नी व पिता ने कई बार उसे कॉल की लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया। विनीत चार नंबर यूज करता था। रिश्तेदारों के यहां संपर्क करने पर भी जब उसका पता नहीं चला तो उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।टीवी ने पहुंचाया फ्लैट तक


जब विनीत का कहीं पता नहीं चला तो उसके दोस्त सुनील वर्मा ने संपर्क किया गया। सुनील ने बताया कि उसने 3 नवंबर को टीवी खरीदकर विनीत को गिफ्ट किया था। इस पर परिजनों ने टीवी लगाने वाले रमन से संपर्क किया तो उसने बताया कि टीवी नंदनी इन्कलेव के फ्लैट नंबर बी-5 के 405 में लगाया गया है।दरवाजा नहीं था लॉकमंगलवार शाम उस नंदनी इन्कलेव परिजन पहुंचे और गार्ड के साथ फ्लैट में गए। अंदर से दरवाजा बंद था लेकिन लॉक नहीं था। दरवाजा खोलते ही तेज दुर्गंध आई। फर्श पर विनीत का शव पड़ा था। इसकी सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने बताया कि दरवाजा भिड़ा हुआ था। पंखे में बंधी थी टूटी रस्सीइंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि छत पर लगे पंखे में रस्सी बंधी थी। वह टूट चुकी थी। रस्सी का कुछ हिस्सा विनीत के गले में पड़ा था। आशंका है कि विनीत ने आत्महत्या की है। विनीत का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है। कॉल डिटेल्स के साथ अन्य चीजों की पड़ताल की जा रही है। फ्लैट में गृहस्थी का कुछ सामान भी मिला है। जिससे साफ है कि वह अक्सर यहां आता जाता था।मिलने आती थी महिला

इंस्पेक्टर ने बताया कि पड़ताल में विनीत के एक महिला से संबंधों की बात सामने आई है। पहले वह अवध विहार योजना में ही गंगोत्री अपार्टमेंट में किराए पर रहते थे। यहां एक महिला उनसे अक्सर मिलने आती थी। अगस्त से नंदनी इंक्लेव में किराए पर रह रहे थे। यहां भी एक महिला उनसे मिलने के लिए आती थी। सिर पर चोट लगने से हुई मौतबुधवार को विनीत का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें उसकी मौत की पुष्टि सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई। उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया। साफ है कि उसकी हत्या के बाद आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। उसकी हत्या दो से चार दिन पहले हुई होगी और शव फूलने के चलते वजन बढऩे से रस्सी टूट गई। पुलिस कॉल डिटेल व आस-पास के लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

Posted By: Inextlive