सआदतगंज में शनिवार देर रात घर में सो रही विधवा के पड़ोसी ने पहले चाकू से उसके गले पर कई वार किये फिर महिला के सिर पर ताले से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस बीच आरोपी ने एक सादे कागज पर पीडि़ता के अंगूठे के निशान भी ले लिये। खून से लथपथ महिला ने आरोपी से संघर्ष कर अपनी जान बचाई और मदद के लिए बेटी को आवाज लगाई। शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे तो आरोपी युवक मौके से भाग निकला। घायल महिला को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लखनऊ (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर सआदतगंज बृजेश यादव ने बताया कि अंबरगंज के यासीन गुलाब की बगिया मोहल्ले में विधवा शरीफ जहां (50) अपने इकलौती बेटी फरहा के साथ रहती है। शरीफ जहां की घर में ही परचून की दुकान है। बताया जाता है कि शनिवार रात शरीफ जहां अपने कमरे और बेटी फरहा अपने कमरे में सो रही थी। रात करीब ढाई बजे पड़ोसी अरमान पीडि़ता के घर में घुस आया। उसने सोते हुए शरीफ जहां के गले पर चाकू से हमला करने के साथ ही सिर पर ताला मारकर लहूलुहान कर दिया। इंस्पेक्टर के अनुसार आरोपी अरमान विधवा महिला की बेटी फरहा से शादी करना चाहता है। अरमान बेरोजगार है और काम न होने के चलते शरीफ जहां ने उससे बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया था, जिसे लेकर वह नाराज था।

सादे पेपर पर जबरन लगवाया अंगूठा
हमले में शरीफ जहां बुरी तरह घायल हो गई। इस बीच आरोपी ने महिला के अंगूठे का निशान एक सादे कागज पर लगा लिया। शरीफ जहां शोर मचाते हुए बेटी के कमरे की तरफ भागी। फरहा का कमरा बाहर से बंद था। शरीफ जहां ने बेटी का कमरा खोला। मां की आवाज सुनकर फरहा भी कमरे से बाहर निकल आई। वहीं आसपास के लोगों ने जब पीडि़ता के घर से चीख-पुकार की आवाज सुनी तो लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े।

छत के रास्ते भाग निकला आरोपी
फरहा का शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा होने लगे तो आरोपी अरमान छत के रास्ते घर से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सआदतगंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में घायल शरीफ जहां को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायल शरीफ जहां की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को छानबीन के दौरान पीडि़ता के घर से घटना में यूज चाकू मिला है। शरीफ जहां ने आरोपी अरमान के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

Posted By: Inextlive