केजीएमयू प्रांगण में वीसी डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि आज 74 वर्षों के समयावधि में हमारे देश ने कई कठिनाईयों एवं समस्याओं का सामना करते हुए प्रगति के नये आयामों को स्थापित किया है और इस प्रगति में भारत के सभी नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में 74वां गणतंत्र दिवस बहुत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थानों द्वारा झंडा फहराया गया। जिसने सभी में देशभक्ति की भावना भरने का काम किया। वहीं, इन आयोजनों में शामिल हुए लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया।संस्थान की भूमिका महत्वपूर्ण


केजीएमयू प्रांगण में वीसी डॉ। बिपिन पुरी द्वारा चिकित्सकों, अधिकारियों, छात्रों एवं कर्मचारियों के मध्य ध्वाजारोहरण किया गया। इस दौरान वीसी ने बताया कि आज 74 वर्षों के समयावधि में हमारे देश ने कई कठिनाईयों एवं समस्याओं का सामना करते हुए प्रगति के नये आयामों को स्थापित किया है और इस प्रगति में भारत के सभी नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे देश के विकास क्रम में केवल प्रत्येक जन की भागीदारी ही नहीं है अपितु देश के प्रत्येक संस्थानों की भी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष भूमिका होती है। इस भूमिका में केजीएमयू की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अपरिहार्य है। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो। विनीत शर्मा एवं सभी संकाय के अधिष्ठाता, सीएमएस प्रो। एसएन शंखवार, कुलसचिव, अधीक्षक, उप अधीक्षक आदि मौजूद रहे।पदों पर शीघ्र ही भर्तियां होंगी

संजय गांधी पीजीआई में निदेशक प्रो। आरके धीमन ने परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण किया। उन्होंने पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संस्थान मे लगभग 20 वर्ष बाद संवर्ग पुनर्गठन हुआ है। जिसके अंतर्गत 2,969 पदों पर शीघ्र ही भर्तियां भी की जायेंगी। पदनाम भी बदले गये हैं और ट्रामा सेंटर में अनेक पदों के वेतनमान में विसंगतियां थीं, जिन्हें भी दूर किया गया है। फैकल्टी और नर्सिंग पदों पर भर्तियों का कार्य भी चल रहा है। इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों कोउत्कृष्ट व उत्तम कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सीएमएस प्रो। गौरव अग्रवाल, एमएस प्रो। वीके पालीवाल आदि मौजूद रहे।देशहित में अनुसंधान जरूरीराष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ। प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने मुख्य कार्यालय एवं बंथरा अनुसंधान केंद्र में तिरंगा फहराया और कहा कि हमें एकजुट होकर देशहित में अनुसंधान विकास के लिए कार्य करना होगा। प्रयोगशालाओं से नई तकनीकियों को आमजन में पहुचाने के लिए हमें मिल कर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर मुख्य वैज्ञानिक डॉ। पीए शिर्के, एसके तिवारी आदि उपस्थित थे।सीएमएस की झांकी नंबर वन

सर्वधर्म समभाव पर आधारित सीएमएस की झांकी ने गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम स्थान अर्जित किया है। सीएमएस संस्थापक डॉ। जगदीश गांधी ने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी।स्कूल को मिले कई पुरस्कारगणतंत्र दिवस परेड में सेंट जोसेफ कॉलेज ने 5 कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। जिसमें बैग पाइप बैंड में प्रथम, मार्च पास्ट बालिका में प्रथम, मार्च पास्ट बालक में द्वितीय, चिरमी नृत्य में तृतीय और झांकी राम राज्यम में तृतीय पुरस्कार हासिल किया। अनिल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक ने इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया। वहीं, समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने भी बधाई दी। विद्यालय को 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट के अवसर पर गवर्नर और सीएम के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटीहेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ। रूपल अग्रवाल आदि ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक का अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी देता है। और यह हमारा कर्तव्य है कि हम इन मूल्यों को बनाए रखें और एक बेहतर और अधिक न्यायपूर्ण समाज की दिशा में काम करें।

Posted By: Inextlive