करीब छह माह बाद एकेटीयू को नया वीसी बुधवार को मिल गया। गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर और मौजूदा समय में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो प्रदीप कुमार मिश्रा को तीन साल के लिए एकेटीयू का वीसी नियुक्त किया है। बता दें एकेटीयू के पूर्व वीसी प्रो विनय कुमार पाठक का कार्यकाल अगस्त 2021 में पूरा हो गया था। उनका कार्यकाल पूरा होने पर इस पद की जिम्मेदारी एकेटीयू के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो। विनीत कंसल को सौंपी गई थी।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रो प्रदीप कुमार मिश्रा आईआईटी बीएचयू में केमिस्ट्री केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रहे हैं। दिसंबर 2020 में उन्हें झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने आईआईटी रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वहींआईआईटी मुंबई से पेट्रोलियम और कोयले में विशेषज्ञता के साथ एक एमटेक किया।24 साल का एक्सपीरियंसप्रो प्रदीप मिश्रा ने आईआईटी-बीएचयू से डॉक्टरेट प्राप्त किया और 1997 से संस्थान में काम कर रहे हैं। वे आईआईटी-बीएचयू में मालवीय नवाचार और उद्यमिता संवर्धन केंद्र का समन्वयक हैं। जहां बाजार और उचित कौशल के साथ नए विचार और स्टार्टअप प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने गंगा की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण पर भी काफी काम किया है। कॉलेजों की गुणवत्ता सुधारना है प्राथमिकता
वीसी प्रो प्रदीप कुमार मिश्रा ने डीजे आईनेक्स्ट के बातचीत करते हुए बताया कि एकेटीयू से संबंद्ध संस्थाओं की संख्या काफी हैं। ऐसे में इन संस्थानों में क्वालिटी एजुकेशन और गुणवत्ता को सुधारना पहली प्राथमिकता होगा। सभी कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से एनआईआरएफ रैकिंग के लिए तैयार करने के साथ ही उनके मौजूदा शिक्षण हालात को सुधारा जाएगा। उन्होंने बताया कि एकेटीयू जैसी टेक्निकल यूनिवर्सिटी का पहला काम इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदेश में कई रीजनल सेंटर भी खोले जाएंगे। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन देने और इसमें सुधार लाने के लिए देश व विदेश के बड़े संस्थाओं के साथ कोलोब्रेशन पर जोड़ दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive