- काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर कार्यक्रम में पहुंचीं आनंदी बेन पटेल

- मुख्यमंत्री ने कहा, युवाओं के लिए प्रेरणा हैं बलिदानी

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि यह न सोचो कि देश ने मेरे लिए क्या किया, यह सोचो कि मैंने देश के लिए क्या किया। यह सोचो कि मैं देश के लिए क्या कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर देश और राष्ट्र हित में काम करना चाहिए, जिससे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सके। काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में काकोरी शहीद मंदिर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रांतिकारियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव जैसे कार्यक्रम की शुरुआत की है। आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी किसी सरकार ने शहीदों के लिए इस तरह के कार्यक्रम नहीं आयोजित किए। सच्ची घटनाओं से नई पीढ़ी को अवगत कराना चाहिए। हमें अपना इतिहास याद रखना चाहिए।

अमृत महोत्सव मतलब आजादी का महोत्सव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर वह देश की स्वाधीनता के लिए स्वयं को बलिदान करने वाले अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीती चार फरवरी से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उसी क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर काकोरी शहीद स्मारक पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव का मतलब आजादी का महोत्सव। यानि आजादी की ऊर्जा का अमृत, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा का अमृत, नए विचारों का अमृत, नए संकल्प का अमृत तथा आत्मनिर्भरता का अमृत। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को अमृत महोत्सव के यही पंच सूत्र दिए हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, म्यूरल प्रदर्शनी व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 'काकोरी ट्रेन एक्शन' थीम पर वृत्तचित्र के प्रदर्शन, अभिलेख प्रदर्शनी लगी। उधर, सुबह बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, ब्रजेश पाठक, डा.महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन 'गोपाल' व विधायक जय देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive