लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी कोर्स के कई सब्जेक्ट के रिजल्ट न आने से स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं स्टूडेंट्स का अगली क्लास में रजिस्ट्रेशन और प्रमोशन भी नहीं हो पा रहा है। वहीं स्कॉलरशिप में आवेदन की डेट भी दो बार बढ़ाई जा चुकी है।


लखनऊ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अगस्त में ऑफलाइन क्लास शुरू करने के साथ ही एग्जाम कराए थे। वहीं कई स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया गया था। जिन स्टूडेंट्स के एग्जाम हुए या प्रमोशन किया गया उनमें से कई का रिजल्ट अभी नहीं आया है, जिससे वे अगली क्लास में प्रमोट होकर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं। वहीं कई स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। स्टूडेंट्स अपने डिपार्टमेंट और एलयू के अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे स्टूडेंट्स ने ट्विटर पर अपनी व्यथा लिख कर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की अपील की है। इंटरनल माक्र्स भी अपलोड नहीं
एलयू के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ डिपार्टमेंट ने स्टूडेंट्स के ऑनलाइन इंटरनल माक्र्स तक अपलोड नहीं किए हैं। परीक्षा विभाग स्टूडेंट्स से संपर्क कर उनसे इंटरनल के माक्र्स मंगवा रहा है। जिसकी वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है। 10 फीसद पीजी कोर्स के रिजल्ट व बीएड का रिजल्ट अभी आना है। रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। डिपार्टमेंट की ओर से इंटरनल माक्र्स न मिलने से रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है। प्रो एएम सक्सेना, एग्जाम कंट्रोलर, एलयू

Posted By: Inextlive