- पशुपालन विभाग से हुए थे सेवानिवृत, घरवालों का पता लगा रही पुलिस

------

रुष्टयहृह्रङ्ख: हसनगंज के बाबूगंज में स्थित पशुपालन विभाग की कालोनी में रहने वाले विकास मोहन का शव उनके कमरे में मिला। विकास मोहन पशुपालन विभाग में आडिटर के पद से सेवानिवृत हुए थे। शनिवार को कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को कमरे से निकाला गया। हसनगंज पुलिस का कहना है कि विकास मोहन के परिवार वालों के बारे में जानकारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने बताया कि मूलरूप से जार्ज टाउन प्रयागराज निवासी विकास मोहन बीमार थे। पिछले तीन वर्षो से कार्यालय भी नहीं जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें सेवानिवृत कर दिया गया था। विभाग ने उन्हें आवास खाली करने की नोटिस दी थी, लेकिन आवास खाली नहीं किया गया। पुलिस को सूचना देने वाले विद्या प्रकाश ने बताया कि तीन दिन से घर से बदबू आ रही थी। विकास मोहन से मिलने कोई नहीं आता था। उनके घरवालों के बारे में भी किसी को जानकारी नहीं है। घर के भीतर कबाड़ जमा हो गया था, जिसमें उनका शव पड़ा था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कई दिन पहले उनकी मौत हो गई थी।

Posted By: Inextlive