यूपी परिवहन निगम जल्द अपने यात्रियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है। परिवहन निगम अगले साल की शुरुआत में एक मोबाइल एप लांच करने की तैयारी कर रहा हैं। जिसके माध्यम से यात्री ऐप के माध्यम से घर बैठे ही टिकट बनवा सकेंगे। अभी तक परिवहन निगम की बसों के टिकट की बुकिंग कराने के लिए बस स्टेशनों पर जाकर टिकट खरीदना होता है या फिर आईआरसीटीसी और रेड बस जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकट लेना पड़ता हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। इस ऐप के माध्यम से बस यात्री घर बैठे अपने टिकट निकाल सकेंगे। साथ ही परिवहन वेबसाइट पर भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। मसलन, सफर से पहले यात्रियों को बस स्टेशन पहुंचकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्री अपनी यात्रा का समय और दिन घर बैठे तय कर सकेंगे।30 रुपए तक चार्ज देना होता हैपरिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन टिकट बुक करने के मामले में अभी तक रेड बस से यात्रियों को टिकट बुक करने की सुविधा मिल रही थी। इसमें यात्रियों को प्रतिव्यक्ति 30 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होता है। अब रोडवेज बसों में सफर के लिए यूपीएसआरटीसीकी ओर से आने वाले ऐप के माध्यम से मात्र आठ रुपए अतिरिक्त देकर यात्री टिकट बुक करा सकेंगे। अभी तक ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाओं में यह सबसे कम फीस है।
यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए ऐप तैयार हो रहा है। यात्री घर बैठे ही अपना टिकट इस ऐप के माध्यम से बुक करा सकते है। अनग मिश्रा, प्रधान प्रबंधक, परिवहन निगम

Posted By: Inextlive