वीरेंद्र ठाकुर की कैंट स्थित उसके घर में घुसकर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान भी हो चुकी है। मर्डर में ठेकेदार की दूसरी पत्नी खुशबून तारा ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।


लखनऊ (ब्यूरो)। कैंट में रेलवे के ठेकेदार गोरख उर्फ वीरेंद्र ठाकुर की हत्या के मामले में हर दिन नए राज खुल रहे हैं। हालांकि पुलिस अब तक हत्या के बाद से गायब तीनों सिक्योरिटी गार्ड की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है लेकिन यह साफ है कि हत्या किसने की और हत्या की वजह क्या थी। इस पूरे मामले में एक पात्र और भी शामिल हो गया है जो संदेह के घेरे में है। वह है वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की दूसरी पत्नी खुशबून तारा।क्यों है संदेह के घेरे में


वीरेंद्र ठाकुर की कैंट स्थित उसके घर में घुसकर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान भी हो चुकी है। मर्डर में ठेकेदार की दूसरी पत्नी खुशबून तारा ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। जिसमें पहली पत्नी प्रियंका उसका प्रेमी बिट्टी जायसवाल, शूटर फिरदौस को नामजद किया गया था। अब बताते हैं कि दूसरी पत्नी का इस मामले में क्या अहम किरदार है।फिरदौस की रिश्तेदार है

दूसरी पत्नी खुशबून तारा भी बिहार की रहने वाली और वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में नामजद फिरदौस की रिश्तेदार है। फिरदौस ने ही 2019 में वीरेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमले से पहले खुशबून तारा को वीरेंद्र ठाकुर से मिलवाया था। 2019 में दिव्यांग होने के बाद वीरेंद्र की पहली पत्नी प्रियंका उसे छोड़ चली गई तो फिरदौस से बदला लेने के लिए वीरेंद्र ने खुशबून तारा के पिता से संपर्क किया और लखनऊ मेें अच्छी देखभाल का हवाला देकर अपने साथ लेकर चला आया था। पुलिस को आशंका है कि वीरेंद्र के मर्डर केस में कहीं फिरदौस ने खुशबून तारा का यूज तो नहीं किया गया।

Posted By: Inextlive