चौक में रूमी गेट के पास बीच रोड पर कार खड़ी कर बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। ट्विटर पर डाले गए वीडियो में कई युवक तेज आवाज में गाने बजा कर सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद चौक पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


लखनऊ (ब्यूरो)। सिगरेट के धुएं व शराब के पैमाने में उड़ रही है धरोहरों की शान। जी हां, राजधानी में आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है। यहां रूमी गेट, घंटाघर व अन्य पर्यटन स्थलों पर सिगरेट, शराब, बर्थडे पार्टी, छेड़छाड़ व मारपीट के वीडियो वायल हो रहे हैं। इसके बाद भी यहां होने वाली इन गतिविधियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नतीजन आम जनता शाम होने के बाद इन जगहों पर जाने से भी बचने लगी है। इन हरकतों से राजधानी की साख पर भी बट्टा लग रहा है।रूमी गेट पर बर्थ डे पार्टी


चौक में रूमी गेट के पास बीच रोड पर कार खड़ी कर बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। ट्विटर पर डाले गए वीडियो में कई युवक तेज आवाज में गाने बजा कर सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद चौक पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।चैनल की आईडी दिखा झाड़ा रुतबा

इंस्पेक्टर चौक डा। प्रशांत मिश्र के मुताबिक यह वीडियो कब का है, यह पता लगाया जा रहा है। वीडियो में हरे रंग की कार दिखाई दे रही है। जिसमें तेज आवाज में डेक बज रहा है। कुछ युवक कार के अंदर हैं तो कुछ बाहर डांस कर रहे हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक युवक दो कारों से यहां आए थे। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बीच रोड कार खड़ी कर बोनट पर रख कर केक काटा गया। उन्होंने बताया रोड से हटने के लिए कहे जाने पर युवकों ने इलेक्ट्रानिक चैनल की आईडी भी दिखाई। इंस्पेक्टर के मुताबिक युवकों की पहचान की कोशिश हो रही है।मस्ती के साथ सिगरेट का दौरकुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रूमी गेट के पास बैठे एक युवक व युवती खुलेआम सिगरेट का धुआं उड़ा रहे हैं। कोटपा एक्ट के तहत नियम है कि पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीना कानूनी कार्रवाई के तहत आता है। बावजूद इसके वहां यूथ खुलेआम सिगरेट का धुआं उड़ाते शाम को मिल जाते हैं।शोहदों की बीच बेल्ट वार

यही नहीं करीब 10 दिन पहले रूमी गेट व घंटाघर के पास कई युवकों के बीच पार्टी के दौरान विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों के दो ग्रुप के बीच जमकर बेल्ट वार का भी वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद चौक पुलिस हरकत में आई और लगाता तीन दिन तक चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि चेकिंग अभियान हर शाम को चलाने का निर्देश दिया गया था लेकिन अब केवल कागजों तक सीमित रह गया है।

Posted By: Inextlive