देश की प्रमुख लॉ यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट में राजधानी लखनऊ के मेधावियों ने अच्छी रैंक हासिल की है। लामार्टिनियर ब्वायज कॉलेज के छात्र सार्थक अग्रवाल ने 23वीं रैंक हासिल की। वहीं इसके बाद उदय आदित्य बनर्जी ने 29वीं सृष्टि अग्रवाल ने 31वीं देवांश श्रीवास्तव ने 100वीं सूर्यांश ङ्क्षसह चौहान ने 195वीं अरशव देव ङ्क्षसह ने 484वीं स्पर्श तिवारी ने 586वीं व विनायक गुप्ता ने 724वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की है। लखनऊ से ऑनलाइन कोचिंग करने वाली शामली की अपूर्वा ने 20वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा भी कई छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।

लखनऊ (ब्यूरो)। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट काउंसिलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया 25 जून 2022 को शुरू हुई थी। जो उम्मीदवार काउंसिलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक साइट पर डेट्स देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 27 जून है। पहली अनंतिम मेरिट सूची 30 जून, दूसरी अनंतिम मेरिट सूची 7 जुलाई और तीसरी अनंतिम मेरिट सूची 12 जुलाई को जारी की जाएगी।

काउंसिलिंग में आवेदन कैसे करें
- लॉगइन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
- भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

30 हजार रुपए फीस जमा करना होगा
सामान्य उम्मीदवारों के लिए सीट ब्लॉक करने के लिए 30000 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। एसटी-एससी, ओबीसी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी अखिल भारतीय श्रेणी के आधार पर और अन्य आरक्षण उम्मीदवारों के लिए फीस 20000 हैं।

Posted By: Inextlive