गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र समेत कई पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई थी। स्वाती सिंह को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में कई अन्य बैंक कर्मियों और लोगों के शामिल होने की आशंका है। उनकी जांच की जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर के उजरियांव की इंडियन बैंक शाखा की सीनियर मैनेजर स्वाती ङ्क्षसह को ग्राहकों के खाते से लाखों रुपये की धोखाधड़ी, जालसाजी के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। स्वाती सिंह कम पढ़े-लिखे उपभोक्ताओं को बातों में फंसाकर उनसे निकासी फार्म पर हस्ताक्षर करावाकर अपने पास रख लेती थी। इसके अलावा उसने फर्जी तरीके से 15 लाख रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट भी जारी किया था।मुख्य प्रबंधक ने दर्ज कराया केसएडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि स्वाती सिंह के खिलाफ बीती 17 फरवरी को गोमतीनगर थाने बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा की तहरीर पर साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वाती सिंह को बैंक से निलंबित कर दिया गया था। वह फरार हो गई थी। वह आलमबाग के कृष्णापल्ली की रहने वाली है।वाराणसी से किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र समेत कई पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई थी। स्वाती सिंह को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में कई अन्य बैंक कर्मियों और लोगों के शामिल होने की आशंका है। उनकी जांच की जा रही है। बैंक से कर्मचारियों की सूची मांगी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अन्य कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive