- इसमें से 6.14 लाख हो चुके स्वस्थ, अब 81,576 सक्रिय केस

- 13,685 नए रोगी मिले, हफ्ते भर बाद घटी मरीजों की संख्या

LUCKNOW:

कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा अब सात लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 13,685 नए रोगी मिले और इसी के साथ अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 7.05 लाख पहुंच गई। हालांकि सोमवार ऐसा दिन रहा जब करीब हफ्ते भर बाद मरीज बढ़ने की बजाए घटे हैं। बीते रविवार को 15,353 मरीज मिले थे। जांच में भी थोड़ी कमी देखने को मिली है। रविवार को 2.03 लाख लोगों की कोरोना जांच के मुकाबले सोमवार को 1.93 लाख लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया गया।

रिकवरी रेट भी घटा

प्रदेश में अब तक जो 7.05 लाख लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उनमें से 6.14 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट घटकर 87.1 फीसद रह गया है। वर्तमान में 81,576 सक्रिय केस हैं और इसमें से 44,196 होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं। लखनऊ में फिर सबसे ज्यादा 3,892 नए रोगी मिले। राजधानी में रोगियों की कुल संख्या 23 हजार से अधिक हो गई है, जो कि सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटे में 72 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में 30 जिले ऐसे हैं, जहां 500 से ज्यादा रोगी हैं।

बीते एक हफ्ते में मिले 58 हजार से ज्यादा रोगी

प्रदेश में 12 अप्रैल से लेकर छह अप्रैल यानी बीते एक हफ्ते में 58,756 नए रोगी बढ़े हैं। वहीं इससे पहले के हफ्ते यानी पांच मार्च से 30 मार्च तक 14,151 नए रोगी मिले थे। इससे पहले 29 मार्च से 23 मार्च तक 5,273 नए रोगी मिले थे। वहीं 22 मार्च से 16 मार्च तक के हफ्ते में 1,558 मरीज ही मिले थे। अब रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

सक्रिय केस के मामले में यूपी दूसरे नंबर पर

राज्य कुल केस ठीक हुए सक्रिय केस

महाराष्ट्र 34.07 लाख 27.82 लाख 5.65 लाख

यूपी 7.05 लाख 6.14 लाख 81,576

कर्नाटक 10.65 लाख 9.83 लाख 69,223

केरल 11.67 लाख 11.17 लाख 44,386

दिल्ली 7.25 लाख 6.79 लाख 34,341

इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा रोगी

जिला रोगी

लखनऊ 23,090

प्रयागराज 9,273

वाराणसी 8,021

कानपुर नगर 4,361

गोरखपुर 2,461

Posted By: Inextlive