राजधानी में बच्चों में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को राजधानी के एलपीएस सेंट जोसेफ सीएमएस लामार्ट में कैंप लगाकर बच्चों में वैक्सीनेशन का काम किया गया। मंगलवार को 7423 बच्चों ने वैक्सीन लगाई जबकि सोमवार को 3746 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई थी। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी के विभिन्न स्कूलों में कैंप लगातार 15-18 वर्ष के बच्चों में वैक्सीनेशन का काम किया गया। सभी बच्चों में को-वैक्सीन को लगाया गया है। इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक राजधानी में मंगलवार को कुल 38,735 लोगों का वैक्सीन लगाई गई है। इनमें 15 से 18 वर्ष तक की आयु के 7,423 किशोरों का वैक्सीन लगाई गई है जबकि 18,298 वयस्कों को पहला टीका और 20,437 व्यक्तियों को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया है। उम्मीद है कि धीरे-धीरे बच्चों में भी वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ेगी। बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है। ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं।

यहां भी लगी वैक्सीन
बलरामपुर अस्पताल में 15 से 18 वर्ष तक के 115 किशोरों, लोहिया संस्थान मेेंं 421 और केजीएमयू में 200 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई। सीएमएस में 3817, सेंट जोसेफ में 800 और लार्माट में 200 छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई।

Posted By: Inextlive