बैठक को संबोधित करते हुए डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा ने व्यापारियों से बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के सामने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की अपील की।


लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक फैजाबाद रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई, जिसमें कई बाजारों में काबिज अतिक्रमण की समस्या का मुद्दा उठा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि वेंडिंग जोन में ही दुकानें लगेंगी। साथ ही भूतनाथ मार्केट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।इस तरह की समस्याएं उठीं


बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर बड़ी संख्या में रोड साइड नॉनवेज की दुकानें लगने का मुद्दा उठाया गया। इसी तरह फैजाबाद रोड किनारे फर्नीचर की दुकानें लगाए जाने का मामला भी सामने आया। आम्रपाली मार्केट, इंदिरा नगर के व्यापारियों ने शराब की दुकानों और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। मुंशी पुलिया के व्यापारियों ने मुंशी पुलिया चौराहे से अरविंदो पार्क तक सड़क पर अतिक्रमण एवं अवैध ऑटो स्टैंड की शिकायत की। रिंग रोड के व्यापारियों ने जाम की समस्या को उठाया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बैठक में कहा कि वेंडिंग जोन कमेटी में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए, बिना उनकी सहमति के बाजारों की वेंडिंग जोन की घोषणा ना की जाए।सीसीटीवी कैमरा भी लगवाएं

बैठक को संबोधित करते हुए डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा ने व्यापारियों से बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के सामने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की अपील की। अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा बैठक को संबोधित करते हुए रोस्टर बनाकर सभी बाजारों में अतिक्रमण अभियान चलाने की बात कही। बैठक में मोहम्मद अफजल, अविनाश त्रिपाठी, अनिरुद्ध निगम, मनीष जैन, मनीष पांडे, धर्मेंद्र गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।************************************डीजल निकालते ही मिला अलर्ट, अब होगी कार्रवाई

नगर निगम प्रशासन की ओर से ईंधन चोरी रोकने के लिए वाहनों में लगवाए गए फ्यूल सेंसर का असर दिखने लगा है। जैसे ही किसी भी गाड़ी से फ्यूल निकाला जा रहा है, उसका अलर्ट तुरंत मिल रहा है। हाल में ही एक वाहन से छह लीटर डीजल निकालने की कोशिश की गई, जिसकी जानकारी तुरंत कमांड सेंटर को मिल गई। मामला सामने आने के बाद अब संबंधित गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। निगम प्रशासन की मानें तो वाहन संख्या यूपीएच 3340 से छह लीटर डीजल निकाले जाने संबंधी अलर्ट मिला था, जिसके बाद मौके पर टीम भेजकर जांच कराई गई। उद्यान विभाग की ओर से संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि निगम से जुड़ी 500 गाडिय़ों में से 160 गाडिय़ों में फ्यूल सेंसर और जीपीएस लगाया जा चुका है।

Posted By: Inextlive