कैंसर संस्थान की ओपीडी में रोजाना करीब 100 से अधिक मरीज दिखाने आते हैं। अभी यहां करीब 60 बेड और 2 ओटी एक्टिव हैं। वहीं करीब 200 बेडों पर मरीजों की भर्ती समेत चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर संचालित करने की तैयारी चल रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान को पूरी क्षमता से चलाने में स्टाफ की कमी एक रुकावट बन रही थी, जिसे जल्द दूर किया जायेगा। कैंसर संस्थान प्रशासन ने शासन को फैकल्टी और कर्मचारी समेत करीब 2000 स्टाफ की भर्ती करने के लिए लिखा है। अधिकारियों की माने तो भर्तियों को लिए जल्द ही मंजूरी मिल जायेगी, जिससे मरीजों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी।स्टाफ की डिमांड भेजी


कैंसर संस्थान की ओपीडी में रोजाना करीब 100 से अधिक मरीज दिखाने आते हैं। अभी यहां करीब 60 बेड और 2 ओटी एक्टिव हैं। वहीं, करीब 200 बेडों पर मरीजों की भर्ती समेत चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर संचालित करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा कई नए विभाग भी शुरू किए जाने हैं, पर मैन पावर की कमी के चलते इनको शुरू करने में दिक्कतें आ रही हैं। हाल ही में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निरीक्षण के दौरान संस्थान प्रशासन ने स्टाफ समेत अन्य कमियों को लेकर बताया था, जिसपर उन्होंने डिटेल रिपोर्ट देेने को कहा था। जिसके बाद अधिकारियों ने स्टाफ की भर्ती का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इसमें फैकल्टी, स्टाफ, साइंटिस्ट समेत करीब 2000 स्टाफ की डिमांड की गई है। मरीजों को मिलेगी राहत

कैंसर संस्थान में अभी नियमित 25 डॉक्टर और करीब 40 रेजिडेंट तैनात हैं, जिनके ऊपर मरीजों के इलाज से लेकर सर्जरी तक की जिम्मेदारी है। इसी समस्या को देखते हुए स्टाफ की डिमांड की गई है। जिसके तहत 64 फैकल्टी, 60 सीनियर रेजीडेंट और 102 जूनियर रेजिडेंट की डिमांड की गई है। साथ ही, दो साइंटिस्ट की भी डिमांड की गई है। इसके अलावा 1569 कर्मचारियों की डिमांड की गई है। जिसमें टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी समेत अन्य स्टाफ शामिल हैं।संस्थान में स्टाफ की भर्ती के लिए शासन को लिखा गया है। मंजूरी मिलते ही भर्ती शुरू कर दी जायेगी, जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा। -डॉ। अनुपम वर्मा, सीएमएस, कैंसर संस्थान

Posted By: Inextlive