कानपुर की प्रज्ञा पांडे फर्स्ट रनरअप और वाराणसी की अनुश्री सिंह सेकेंड रनरअप रहीं। उनको बतौर विनर 50 हजार और 25 हजार कैश प्राइज से सम्मानित किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। अवध की शाम जोश, जुनून और फैशन के तड़के के साथ रंगीन हो उठी। जहां रमाडा में लखनऊ की श्रेया नारंग ने एक्नेस्टार जेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट का ताज सितारों से सजी महफिल में 17 कॉन्टेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए अपने नाम किया। उनको 1 लाख रुपये के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया। वहीं, कानपुर की प्रज्ञा पांडे फर्स्ट रनरअप और वाराणसी की अनुश्री सिंह सेकेंड रनरअप रहीं। उनको बतौर विनर 50 हजार और 25 हजार कैश प्राइज से सम्मानित किया गया। ज्यूरी के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, एक्ट्रेस शाजान पद्मसी और मैक मलिक ने जज किया। वेलकम स्पीच उमंग मिश्र, एसोसिएट एडिटर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने दी।18 फाइनलिस्ट ने दिखाया दम
एक ओर जहां शानदार स्टेज, दिल की धड़कने बढ़ाता हुआ धमाकेदार म्यूजिक और चमचमाती लाइट्स सभी में जोश और उत्साह भरने का काम करी थी, तो दूसरी ओर अपनी दमदार आवाज और चिरपरिचित अंदाज में होस्ट प्रीतम प्यारे ने स्टेज पर शानदार इंट्री लेते हुए दर्शकों की जोरदार तालियां बटोरीं। इसके बाद शुरू हुआ 18 फाइनलिस्ट का इंट्रोडक्शन रैंप वॉक, जो डिजायनर ड्रेस में किसी मॉडल्स से कम नहीं लग रही थीं।तीन राउंड में दिखा खूबसूरती का जलवा


इवेंट में सभी फाइनलिस्ट को तीन राउंड की कड़ी अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। जिसमें पहला ट्रेडिशनल एंड इंट्रोडक्शन राउंड, दूसरा बॉडीकॉन राउंड और तीसरा गाउन राउंड था। पहले ट्रेडिशनल राउंड में सभी फाइनलिस्ट ने डिजायनर पारंपरिक परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया। भारतीय परिधानों में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। दूसरे राउंड बॉडीकॉन में सभी ने माडर्न डिजायनर ड्रेस पहनकर जजेस को इंप्रेस किया। इस दौरान उनमें जबरदस्त जोश देखने को मिला। वहीं, तीसरे गाउन राउंड में शानदार गाउन पहनकर जब फाइनलिस्ट रैंप पर उतरीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रहा गया। वे पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। हर राउंड में सभी ने जबरदस्त कॉन्फिडेंस के साथ खुद को स्टेज पर प्रेजेंट किया। वहीं, आखिरी राउंड में जजेस ने सभी से सवाल-जवाब किए, जिनका सभी फाइनलिस्ट ने बेहद संजीदगी और आत्मविश्वास से लबरेज होकर सामना किया। इस दौरान ज्यूरी पैनल भी उनका आत्मविश्वास देखकर काफी इंप्रेस नजर आया। उनको फाइनल सेलेक्शन करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का

फिनाले के दौरान एंटरटेनमेंट से जुड़ी धमाकेदार परफॉर्मेंसेस भी हुईं। जहां सबसे पहले सिंगर गुंतास ने अपनी मखमली आवाज में गाने सुनकर सभी को अपना मुरीद बनाया। उन्होंने मान मेरी जान, इल्लीगल वेपन, केसरिया, देवा देवा और मोरनी बनके जैसे जोशीले गाने सुनाकर सभी की तालियां बंटोरीं। इसके बाद डांसिंग परफॉर्मेेंस के तहत डांसर सर्वेश एंड याशी की जोड़ी ने ए दिल है मुश्किल समेत अन्य गानों पर धमाकेदार डांस कर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान पूरा हाल तालियां से गूंज उठा।ये बनीं सब टाइटल की हकदार टाइटल नाममिस कॉन्फिडेंट सिमरन गुप्तामिस लाइमलाइट अनुश्री सिंहमिस पॉपुलर शालिनी सिंह मिस ब्यूटी विद ब्रेन्स नैनश्री सिंह मिस फैशनिस्टा खुशी सिंह मिस ब्यूटी विद पर्पज तान्या शर्मा
मिस ग्लैमरस शिखा साहू मिस वाइवेशियस अंशिका सिंहमिस स्टाइल आइकन विदुषी त्रिपाठी मिस एलिगेंट इशिका शर्मा मिस सोशल मीडिया क्वीन प्रज्ञा पांडे मिस रेडियंस शीतल शर्मा मिस फोटोजेनिक समीक्षा तिवारी मिस रैंप वॉक तनिषा चौहान मिस टैलेंटेड गुनगुन सिंह मिस परफेक्शनिस्ट संस्कृति पाठक मिस गॉर्जियस (स्पिंज बीबी क्रीम) श्रेया नारंगमिस ब्यूटीफुल हेयर (चिक हर्बल शैंपू) अनु भारद्वाजमिस एक्नेस्टार स्टारफेस अनुश्री सिंहये खास लोग भी रहे मौजूद
इस ग्रैंड फिनाले के दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एसोसिएट एडिटर उमंग मिश्रा, सौरभ वर्मा, जीएम सेल्स प्रिंटिंग सेंटर, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, धर्मेंद्र सिंह, रीजनल एडिटर, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और मनोज श्रीवास्तव, एजीएम सेल्स, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।यह रहे 18 फाइनलिस्टसिमरन गुप्ता, अनुश्री सिंह, श्रेया नारंग, शालिनी सिंह, नैनश्री सिंह, खुशी सिंह, तान्या शर्मा, शिखा साहू, अंशिका सिंह, विदुषी त्रिपाठी, अनु भारद्वाज, इशिका शर्मा, प्रज्ञा पांडे, शीतल शर्मा, समीक्षा तिवारी, तनीषा चौहान, गुनगुन सिंह और संस्कृति पाठक।इनका किया गया स्वागतप्रोग्राम के दौरान ज्यूरी पैनल में डीजे आईनेक्स्ट के एसोसिएट एडिटर उमंग मिश्रा ने एक्ट्रेस शाजान पद्मसी का स्वागत किया। सौरभ वर्मा, जीएम सेल्स प्रिंटिंग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सीओओ माइलस्टोन पेजेंट मैक मलिक, संजय बनर्जी, सीओओ, सेनको गोल्ड एंड डायमंड और दीपक कुमार, रमाडा का वेलकम किया। डीजे आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेेंद्र सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, मोहम्मद तारिक, प्रोडक्ट मैनेजर, मैनकाइंड और अमित सिरोथिया, जोनल मैनेजर (नॉर्थ, रूरल), केविनकेयर का स्वागत किया। वहीं, हरी कृष्ण, जीएम, सेल्स साउथ, डीजे आईनेक्स्ट ने अनुपमा कात्याल, नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर मेकअप, लैक्मे सलोन का वेलकम किया।पहली बार इस इवेंट से जुड़ने का मौका मिला है। मैं इसके साथ एक अलग सा कनेक्शन महसूस कर रही हूं। यहां आकर काफी अच्छा लगा। सभी कॉन्टेंस्टेंट्स ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी। विनर्स को आगे के लिए शुभकामनाएं। -शाजान पद्मसीयहां आकर बेहद खूबसूरत अनुभव हुआ। इस तरह के इवेंट्स का हिस्सा बनकर हमेशा खुशी होती है। डीजे आईनेक्स्ट को ऐसा प्लेटफार्म देने के लिए शुक्रिया। विनर्स अब आगे के लिए और मेहनत करें। - मुग्धा गोडसेइस बार का शो काफी अच्छा रहा। यह इवेंट सही टैलेंट को आगे ले जाने का काम कर रहा है। मैं आगे भी इससे जुड़ा रहना चाहूंगा। सभी विनर्स को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं। - मैक मलिकपहली बार इस तरह के इवेंट का हिस्सा बनी हूं और पहली ही बार में विनर भी बन गई। इसबात की बेहद खुशी हो रही है। मेरी फैमिली बहुत प्राउड फील कर रही है। इसने मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम किया है। - श्रेया नारंग, विनरइस तरह के प्लेटफार्म आपको ग्रूमिंग और आगे के लिए तैयारी करने में मददगार साबित होते हैं। आगे और मेहनत करूंगी ताकि विनर बन सकूं। यह शानदार प्लेटफार्म देने के लिए सभी का शुक्रिया। - प्रज्ञा पांडे, फर्स्ट रनर-अपग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। वहीं, टॉप थ्री में आकर काफी अच्छा लग रहा है। सभी से काफी टफ काम्प्टीशन मिला है। जो अनुभव यहां मिला, वो आगे काम आयेगा। - अनुश्री सिंह, सेकेंड रनर-अपये रहे हमारे स्पांसर्सप्रेजेंटिंग पार्टनर - मैनकाइंड एक्नेस्टार जेलपॉवर्ड बाय - चिक हर्बल शैंपूज्वैलरी पार्टनर - एवरलाइट बाय सेनकोइन एसोसिएशन विद - स्पिंज बीबी प्रोमेकअप पार्टनर - लैक्मे सैलूनवेन्यू पार्टनर - रमाडा

Posted By: Inextlive