विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए गुरुवार से कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले दिन सिर्फ दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही 100 से अधिक नामांकन पत्र वितरित किए गए। नामांकन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर नामांकन कक्षों तक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुद तैयारियों का निरीक्षण किया।

लखनऊ (ब्यूरो)। पहले दिन सुबह से लेकर दोपहर तक सन्नाटा देखने को मिला। इसके बाद दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। कैंट विधानसभा से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह और विधानसभा बीकेटी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी लल्लन कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।

नामांकन पत्रों का वितरण भी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की विधानसभा मलिहाबाद में 9, विधानसभा बक्शी का तालाब में 14, विधानसभा सरोजनी नगर में 15, विधानसभा लखनऊ पश्चिम में 21, विधानसभा लखनऊ उत्तर में 15, विधानसभा लखनऊ पूर्व में 13, विधानसभा लखनऊ मध्य में 12, विधानसभा कैंटोनमेंट में 14, विधानसभा मोहनलालगंज में 10 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया।
3 फरवरी तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
जि़ला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी। 30 जनवरी रविवार अवकाश के कारण नामांकन नहीं किया जाएगा। इसके बाद 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी की जाएगी। 7 फरवरी को शाम 3 बजे तक नाम वापसी और 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करते हुए नामांकन प्रक्रिया समाप्त की जाएगी।

नामांकन की तैयारी एक नजर में
कोविड प्रोटोकॉल और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से राजस्व परिषद, स्वास्थ्य भवन चौराहा और ट्रेजरी गेट सहित कुल 6 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। सभी गेटों पर और कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में शस्त्र लाने की अनुमति नहीं है। प्रतिदन नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।

Posted By: Inextlive