- बजट में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर है पूरा जोर

LUCKNOW: रेलवे के बजट में पूरा जोर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर है। मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ कुछ खास ट्रेनों को 160 किमी की स्पीड से दौड़ाने के लिए आउटर से लेकर सिंगल रूट को डबल किया जाएगा। पर्यटन स्थल और तीर्थस्थल स्टेशनों को विकसित कर यात्रियों सुविधाओं के अनुरूप बनाना रेलवे की प्राथमिकता है। लखनऊ मंडल में रेलवे प्रमुख स्टेशनों को छोड़कर छोटे स्टेशनों के प्लेटफॉर्मो की ऊंचाई बढ़ाएगा। इस बार रेल बजट में उत्तर रेलवे में कुल 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिसमें 15 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। चारबाग आउटर के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम होगा।

बिछेंगी लूप लाइन

दिल्ली से कानपुर, लखनऊ के रास्ते पंजाब के बीच चलने वाली ट्रेनों को 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलाने की तैयारी है। मुरादाबाद रूट पर ट्रेनों की रफ्तार सुधारी जाएगी। इन रूट पर लूप लाइनें बिछाई जाएंगी, ताकि ट्रेनों को बीच में रुकना न पड़े। मुगलसराय से लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते अंबाला-जालंधर-अमृतसर 149 करोड़ रुपये से लूप लाइन बिछाने की तैयारी है। लखनऊ से वाराणसी के बीच पड़ने वाले स्टेशनों के प्लेटफॉमरें की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इस पर 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बाक्स

किस मद में कितना खर्च

कार्य लागत

नई लाइनें 9454 करोड़

दोहरीकरण 1942 करोड़

सिग्नल 352 करोड़

कर्मचारी कल्याण 56 करोड़

यात्री सुविधा 291 करोड़

बाक्स

डबल लाइन पर खर्च

कहां से कहां तक लागत

आलमनगर-उतरेटिया 45 करोड़

उतरेटिया-रायबरेली 40 करोड़

रायबरेली-अमेठी 60 करोड़

बाराबंकी-अकबरपुर 250 करोड़

जंघई-प्रतापगढ़-अमेठी 175 करोड़

बाराबंकी-मल्हौर 80 करोड़

बाक्स

विकास के होंगे ये कार्य

- गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को 40 करोड़ से टर्मिनल स्टेशन बनाया जाएगा

- 2.5 करोड़ से ऐशबाग रेलवे स्टेशन का होगा विकास

- 50 करोड़ से ऐशबाग-मानकनगर स्वतंत्र बाईपास लाइन

बाक्स

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

- ई-श्रेणी स्टेशनों पर अनारक्षित टिकटिंग की सुविधा

- आपातकालीन बूम का प्रावधान समपार फाटकों पर

- समपार फाटक पर सब-वे निर्माण

- लखनऊ रनिंग रूम में बैट्री बैकअप के साथ सोलर पैनल सिस्टम

- लखनऊ-ऐशबाग रूट पर अंडरग्राउंड केबल

- कर्मचारी आवासों में बिजली की व्यवस्था बेहतर होगी

- बादशाहनगर कॉलोनी में सड़कों का निर्माण

बाक्स

मिलेंगी कई नई सुविधाएं

आलमबाग रेलवे स्टेशन

- स्टेशन पर लाइनों की संख्या बढ़ाई जाएगी

- एस्क्लेटर संग यात्रियों के ठहरने की सुविधा

ऐशबाग रेलवे स्टेशन

- सेटेलाइट स्टेशन के रूप में होगा विकसित

- गोरखपुर से आने वाली ट्रेनें ऐशबाग से जाएंगी

गोमतीनगर स्टेशन

- टर्मिनल स्टेशन के रूप में किया जाएगा विकसित

Posted By: Inextlive