अस्पताल में स्किन स्पेशलिस्ट की दो पोस्ट हैं जहां डॉ. अजय कुमार और डॉ. मसूद उस्मानी तैनात थे। पर जनवरी में डॉ. अजय कुमार के रिटायर होने के बाद केवल डॉ. उस्मानी ही रह गये हैं। मरीजों का पूरा भार अब उनपर आ गया है। ऐसे में मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।


लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल में स्किन की ओपीडी एक डॉक्टर के सहारे चल रही है, जबकि यहां दो स्किन डॉक्टर की पोस्ट है। एक पोस्ट यहां बीते सात माह से खाली है, जिसकी वजह से मरीजों का पूरा लोड एक डॉक्टर पर आ गया है। रोज यहां 500 से अधिक मरीज देखे जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शासन से दूसरा स्किन स्पेशलिस्ट मांगा गया है।700 तक पहुंच जाता है आंकड़ा
बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 3 हजार से अधिक मरीज विभिन्न ओपीडी में दिखाने पहुंचते हैं, जिसमें करीब 500 से अधिक मरीज अकेले स्किन ओपीडी में आते हैं। अस्पताल में स्किन स्पेशलिस्ट की दो पोस्ट हैं, जहां डॉ। अजय कुमार और डॉ। मसूद उस्मानी तैनात थे। पर जनवरी में डॉ। अजय कुमार के रिटायर होने के बाद केवल डॉ। उस्मानी ही रह गये हैं। मरीजों का पूरा भार अब उनपर आ गया है। ऐसे में, मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं, कई बार डॉक्टर की दूसरी जगह भी ड्यूटी लगा दी जाती है, जिससे मरीजों की समस्या और बढ़ जाती है। डॉ। उस्मानी के मुताबिक, उनकी ओपीडी में रोजाना 500 से अधिक मरीज आते हैं। वहीं, रोजाना 300 नए और 200 पुराने मरीज दिखाने आते हैं। इसके अलावा रेफर केस भी बहुत आते हैं, जिसके चलते कई बार मरीजों का आंकड़ा 700 के पार तक चला जाता है। इसके बावजूद सभी मरीजों को देखा जाता है।शासन को लिखा जा चुका हैअस्पताल के सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता के मुताबिक, स्किन डॉक्टर की एक पोस्ट खाली चल रही है। इसको लेकर शासन तक में लिखा जा चुका है। साथ ही, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के निरीक्षण के दौरान भी उनको इससे अवगत कराया जा चुका है। पर अभी तक किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं मिली है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसको लेकर कोई फैसला किया जाएगा।

Posted By: Inextlive