- सरकारी विभागों, राजकीय आवासों और महानगरों में प्रीपेड मीटर संबंधी अभियान की शुरुआत

LUCKNOW: ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को अपने सरकारी निवास पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर सरकारी विभागों, राजकीय आवासों और महानगरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबको बिजली, पर्याप्त बिजली, निर्बाध बिजली, स्वच्छ और सस्ती बिजली मिले, यह सरकार का संकल्प है। इसके लिए समय से बिजली के बिलों का भुगतान जरूरी है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीब के घर में सस्ती बिजली पहुंचाने का रास्ता है।

जनप्रतिनिधि भी लगवाएं मीटर

ऊर्जा मंत्री ने सभी सांसदों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि सभी अपने घर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ाएं। नई प्रणाली से उपभोक्ता स्मार्ट कंज्यूमर एप की मदद से अपने संस्थान या निवास पर नियमित ऊर्जा की खपत की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन भुगतान के सभी डिजिटल माध्यमों के जरिये रिचार्ज किया जा सकेगा।

Posted By: Inextlive