कोविड के नए वैरिएंट को देखते हुए हर स्तर पर अलर्टनेस बरती जा रही है। इसी कड़ी में अब देश के उन शहरों से आने वाली फ्लाइट्स पर नजर रखी जा रही है जहां कोविड के केस सामने आ रहे हैैं। इसके लिए डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर विशेष स्क्रीनिंग सेल बनाई जा रही है। उक्त शहरों से आने वाले मुसाफिरों की हेल्थ रिपोर्ट बनाए जाने के साथ ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री पर भी फोकस किया जाएगा जिससे कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा जा सके। इसके साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स से आने वाले 10 परसेंट पैसेंजर्स की रैैंडम आरटीपीसीआर जांच भी कराई जाएगी।

लखनऊ (ब्यूरो) । डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर मुंबई, दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, कोचीन, अहमदाबाद, जयपुर आदि से रोज लगभग 25 फ्लाइट्स आती हैं, जिसमें लगभग 4500 यात्री आते हैं। इन शहरों में फॉरेन से आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है। इस वजह से कोविड के नए वैरिएंट या पुराने वैरिएंट के फिर से फैलने का खतरा बरकरार है। इसे ध्यान में रखते हुए ही अब उक्त शहरों से राजधानी में आने वाले पैसेंजर्स की हेल्थ पर विशेष नजर रखी जाएगी। प्रॉपर स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया जाएगा।

थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 4 काउंटर
दूसरे देशों या शहरों से आने वाले पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग कराने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए चार काउंटर की व्यवस्था करते हुए दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है।

मोहल्ला समितियां भी एक्टिव
डीएम के निर्देश पर मोहल्ला समितियों को भी एक्टिव कर दिया गया है। मोहल्ला समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके एरिया में कोई भी व्यक्ति दूसरे शहर या प्रदेश से आता है तो उसकी हेल्थ पर नजर रखें। इसके साथ ही यह भी देखें कि वह जिनके यहां आया है, क्या वो लोग कोरोना की फस्र्ट या सेकंड वेव की चपेट में तो नहीं रहे हैैं। अगर हां, तो ऐसी फैमिली पर विशेष नजर रखी जाएगी।

कंट्रोल रूम से भी नजर
राजधानी के जिन इलाकों में कोविड की फस्र्ट या सेकंड वेव का ज्यादा असर रहा है और उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तो ऐसे इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। भले ही अभी ऐसे इलाकों में कोविड का कोई डर न हो।

साफ सफाई पर विशेष फोकस
राजधानी के सभी इलाकों में नए सिरे से स्वच्छता अभियान भी चलाए जाने की कवायद की जा रही है। जिससे डेंगू या अन्य बीमारियों के संक्रमण को भी फैलने से रोका जा सके। इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं
डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से चेतावनी दी गई है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोविड गाइडलाइंस का प्रॉपर पालन करें साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर जाना न भूलें।

Posted By: Inextlive