विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की एक विशेष टीम पैनी नजर बनाए हुए है। वहीं तीन कंपनी सीआरपीएफ भी आ चुकी है। दो कंपनी सीआरपीएफ जल्द ही लखनऊ आने की संभावना है।

लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के लिए यह पहला विधानसभा चुनाव है। इस पर सभी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म का प्रयोग कर अपने-अपने वोटरों तक पहुंचने में जुटी हैं। ऐसे में पुलिस के लिए इसकी निगरानी भी अहम है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल मौजूद है। यह सेल 24 घंटे काम करता है। सेल में तैनात पुलिसकर्मी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य माध्यमों पर नजर रखते हैं। किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि होने पर संबंधित थाने को कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया जाता है। अब सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर भी नजर बनाए हुए है।

तीन कंपनी सीआरपीएफ पहुंची
विधानसभा चुनाव को लेकर तीन कंपनी सीआरपीएफ लखनऊ आ चुकी है। सीआरपीएफ के लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ अलग-अलग इलाके में रूट मार्च भी करना शुरू कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रूट मार्च कर सीआरपीएफ और पुलिस एरिया डोमिनेशन का काम कर रहे हैं। जल्द ही दो कंपनी सीआरपीएफ और आने की उम्मीद है।

नामांकन से पहले दो स्पेशल टीम बनेगी
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि आचार संहिता के लागू होते ही लखनऊ की 9 विधानसभा क्षेत्र में 27 फ्लाइंग स्क्वायड की टीम बनाई गई है। हर विधानसभा में तीन-तीन टीमें चौबीस घंटे काम कर रही हैं। नामांकन से एक-दो दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में एसएसटी यानि स्टेटिक सर्विलांस टीम और वीएसटी यानि वीडियो सर्विलांस टीम गठित कर दी जाएगी। इन दोनों टीमों को काम नामांकन के दौरान आचार संहिता के मामलों पर नजर रखने का होगा।

मॉनीटरिंग में चुनाव सेल एक्टिव
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि मौजूदा समय में जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया चुनाव सेल का निगरानी कर रहे हैं। चुनाव सेल में एक एडीसीपी, एक एसीपी, 10 दारोगा और 20 सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। यह सेल चुनाव संबंधित सारे काम कर रहा है।

सी विजिल एप पर कर सकते हैं शिकायत
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने सी विजिल नाम का एक एप भी बनाया है। गूगल प्ले स्टोर की मदद से कोई भी व्यक्ति इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर वीडियो या फोटो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है और चौबीस घंटे के अंदर शिकायत का निस्तारण किया जाएगा। खुद चुनाव आयोग इस एप की निगरानी करता है।

Posted By: Inextlive