सीएमओ ब्लाक व शहरी स्तर पर टीकाकरण अभियान का खाका तैयार कर जनवरी से अभियान चलाएंगे। जेई के लिए मोबाइल एप ई-कवच एप पर टीकाकरण योग्य बच्चों की सूची बनाई जाएगी। नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का जेई टीकाकरण किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए जनवरी से विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। पहले छूटे बच्चों को खोजने के लिए सर्वे किया जाएगा। इसके बाद टीकाकरण का खाका तैयार कर अभियान चलाया जाएगा। यह निर्देश बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ को दिए।कोरोना से अभियान प्रभावित हुआप्रदेश में हर साल करीब 56 लाख प्रसव हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में शिशुओं का मुफ्त टीकाकरण होता है। वहीं गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को टीडी के मुफ्त टीके लगाए जाते हैं। कोरोनाकाल में टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ। लिहाजा टीकाकरण अभियान को रफ्तार दी जाएगी। इसके लिए सीएमओ आशा व एएनएम की मदद से टीकाकरण से छूटे बच्चे-गर्भवती महिलाओं की पहचान करेंगे।ब्लाक स्तर पर तैयार करें खाका


सीएमओ ब्लाक व शहरी स्तर पर टीकाकरण अभियान का खाका तैयार कर जनवरी से अभियान चलाएंगे। जेई के लिए मोबाइल एप ई-कवच एप पर टीकाकरण योग्य बच्चों की सूची बनाई जाएगी। नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का जेई टीकाकरण किया जाएगा। पीसीवी वैक्सीन का टीका चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में चलाया जाएगा और विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।अभियान को सफल बनाएं

बच्चों की अच्छी सेहत के लिए अभिभावक बच्चे को सभी टीके लगवाएं ताकि उन्हें संक्रमण से दूर रखा जा सके। स्वस्थ बच्चे ही देश व प्रदेश का भविष्य हैं।अहम तथ्य- वर्ष 2019-20 में 93.51 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण- कोविड की वजह से 2020-21 में 83.60 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण- वर्ष 2021-मार्च 22 तक 85.6 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण**********************************************************डेंगू के 3 मरीज मिले, 3 घरों को नोटिसराजधानी में डेंगू के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को महज 3 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चंदरनगर में 3 केस पाए गए। वहीं, लगभग 3269 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 3 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।**********************************************************राजधानी दूसरे दिन भी रही कोरोना फ्री

लखनऊ शहर लगातार दूसरे दिन भी कोरोना फ्री बना रहा। बुधवार को कोरोना का एक भी केस नहीं मिला। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना के केस भले खत्म हो गये हों, पर खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। लोगों को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। कोई भी लक्षण आने पर जांच जरूर करवाएं।

Posted By: Inextlive