- स्थाई आवेदकों को मिल रहा है दो से तीन माह का टाइम स्लॉट

रुष्टयहृह्रङ्ख : दो से तीन माह के मिल रहे टाइम स्लाट को लेकर परेशान स्थाई डीएल आवेदकों को अब थोड़ी राहत मिलेगी। वजह यह है कि परमानेंट लाइसेंस के आवेदकों के लिए 30 स्लाट और बढ़ा दिए गए हैं.अब प्रतिदिन 206 स्थाई लाइसेंस रोज बनेंगे। पहले इसकी संख्या 176 थी। अभी पुरानी संख्या से करीब 70 स्लाट कम हैं। कोरोना काल के बाद स्थाई डीएल बनाए जाने की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। घटाए गए टाइम स्लाट अभी तक नहीं बढ़ाए जा सके हैं।

दलाल रात में ही भर देते हैं सभी स्लॉट

रात 12 बजे से जैसे ही एक दिन के स्लॉट आगे बढ़ते हैं, आनलाइन प्रक्रिया होने के कारण दलाल रात में ही सभी स्लाट भर देते हैं। जब तक आम आवेदक समझते हैं तब तक स्लॉट फुल हो जाते हैं। एक तो तय संख्या से कम स्लाट ऊपर से दलालों का कंप्यूटर पर देर रात वाला खेल आवेदकों तक राहत पहुंचने ही नहीं देता है।

----

कोट

कोरोना काल खत्म हो गया है। अब आवेदक आरटीओ कार्यालय डीएल के लिए आने लगे हैं। पुराने लंबित परमानेंट लाइसेंस की संख्या अधिक होने के कारण टाइम स्लाट दो माह का मिल रहा है। अब 30 स्लाट बढ़ाए गए हैं। निश्चित तौर पर इससे राहत मिलेगी।

- रामफेर द्विवेदी, आरटीओ

Posted By: Inextlive