Lucknow News: प्राधिकरण के वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण करके स्पोर्ट्स जोन की रूपरेखा तैयार की है। जल्द ही विशेषज्ञों की निगरानी में खेलों के लिए समर्पित ग्राउंड व कोर्ट आदि विकसित करने का काम शुरू किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में स्पोर्ट्स जोन बनेगा। इसमें एक तरफ जहां क्रिकेट व फुटबॉल ग्राउंड होंगे, वहीं दूसरी तरफ लॉन टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट के साथ सिंथेटिक स्केटिंग रिंग विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण करके स्पोर्ट्स जोन की रूपरेखा तैयार की है। जल्द ही विशेषज्ञों की निगरानी में खेलों के लिए समर्पित ग्राउंड व कोर्ट आदि विकसित करने का काम शुरू किया जाएगा।सही से विकसित नहीं किया गया


वीसी ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में खेल गतिविधियों के लिए पूर्व में जगह निर्धारित की गयी थी लेकिन इसे सही से विकसित नहीं किया गया। जिसके कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-6 से आगे स्पोर्ट्स जोन विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इस क्षेत्र को पूरी तरह से खेलों के लिए समर्पित करते हुए विकसित किया जाएगा। यहां क्रिकेट व फुटबॉल ग्राउंड, लॉन टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट विकसित किये जाएंगे साथ ही जनेश्वर मिश्र पार्क में बच्चों व युवाओं के लिए सिंथेटिक स्केटिंग रिंग बनाया जाएगा। इसके अलावा एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स जोन के चारों तरफ रनिंग एवं जॉगिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा।रूपरेखा तैयार कर ली गईवीसी ने बताया कि क्षेत्रीय स्पोर्ट्स अधिकारी अजय सेठी समेत अन्य अधिकारियों के साथ पार्क का भ्रमण करके विभिन्न खेलों के लिए स्पोर्ट्स जोन तैयार करने के लिए जगह व रूपरेखा तय कर ली गयी है। जल्द ही विशेषज्ञों की निगरानी में ग्राउंड व कोर्ट आदि विकसित करने का काम शुरू करा दिया जाएगा। स्पोर्ट्स जोन बनने से पार्क के आसपास प्राधिकरण की बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में रहने वाले आवंटियों के साथ ही शहरवासी इसका लाभ उठा सकेंगे।9 करोड़ से संवरेगा बेगम हजरत महल व जी-20 पार्क

वीसी ने बताया कि कैसरबाग स्थित बेगम हजरत महल व जी-20 पार्क (ग्लोब पार्क) को विंटेज लुक में संवारा जाएगा। यह काम लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा, जिसके लिए प्राधिकरण ने बुधवार को टेंडर जारी कर दिया है। वीसी ने बताया कि बेगम हजरत महल व जी-20 पार्क में स्थित 2 बड़ी व 3 छोटी वॉटर बॉडी को री-डेवलप करके इनमें आकर्षक लाइटों के साथ अंब्रेला व पीकॉक फाउंटेन आदि लगाये जाएंगे। इसी तरह पार्क में बने डोम को फोकस व फसाड लाइटों से रोशन करने का काम किया जाएगा साथ ही पाथ-वे में लगे पत्थरों को उसी रूप-रंगत में ढालते हुए इनके किनारों पर बोलार्ड लाइटें व ऑडियो स्पीकर लगवाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जी-20 पार्क में लगे पुराने ग्लोब को बदलकर उसकी जगह पर नया आकर्षक ग्लोब लगवाया जाएगा। इसके अलावा पार्क में अलंकृत पौधों के साथ नयी बेंच लगवाई जाएंगी।

Posted By: Inextlive