मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 जून को लखनऊ के रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश कोगंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। मरीज को ब्लड प्रेशर सहित अन्य कई प्रकार की समस्याएं थीं जिसका इलाज चल रहा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू में भर्ती के मरीज के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी शुक्रवार को तब हुई जब मरीज अपने बेड पर नहीं मिला। इसके बाद अस्पताल में मरीज की खोजबीन की गई, पर उसकी कोई खबर न मिलने के बाद थाने में इसकी सूचना दी गई।जल्द मिलने वाली थी छुट्टी


मिली जानकारी के अनुसार, बीते 16 जून को लखनऊ के रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश कोगंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। मरीज को ब्लड प्रेशर सहित अन्य कई प्रकार की समस्याएं थीं, जिसका इलाज चल रहा था। 21 जून से मरीज की हालत ठीक होने लगी थी, जिसके बाद डॉक्टर उसे जल्द छुट्टी देने वाले थे। पर डॉक्टर मरीज को डिस्चार्ज करते इससे पहले ही मरीज गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपने बेड से गायब हो गया। अस्पताल प्रशासन ने पूरी रात इंतजार किया इसके बावजूद शुक्रवार तक मरीज नहीं आया। मरीज अपना सामान भी नहीं ले गया है। एमएस डॉ। अजय शंकर के मुताबिक, मरीज के गायब होने की जानकारी मिली है। मामले की लिखित जानकारी पुलिस थाने में दी गई है। लोकबंधु अस्पताल को मिली एंबुलेंस

लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवाओं के लिए बीएलएस 108 एंबुलेंस जीवीके द्वारा संबंद्ध की गई, जिसमें मानव संसाधन के साथ समस्त प्रकार के उपकरण, लाइफ सेविंग ड्रग्स आदि उपलब्ध हैं। एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने कि बताया इस उपलब्धि से इमरजेंसी सेवाओं में बहुत सुधार होगा। मरीज को अस्पताल पहुंचने में लगने वाले गोल्डन टाइम में सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी और उनके जीवन को बचाया भी जा सकेगा।********************************************************इंटर्नशिप के नाम पर वसूली, जांच के आदेश

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में टे्रनी फार्मासिस्टों से इंटर्नशिप के नाम पर वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक फार्मासिस्ट की भूमिका सामने आ रही है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं। बलरामपुर अस्पताल में बी। फार्मा व डी। फार्मा के छात्रों को इंटर्नशिप कराई जाती है। जहां छात्रों की दवा काउंटर पर ड्यूटी लगाई जाती है। पर जन कल्याण एवं भ्रष्टाचार निवारण सेवा संस्थान ने इंटर्नशिप के नाम पर ट्रेनी फार्मासिस्टों से वसूली का आरोप लगाया है। इस संबंध में संस्था ने स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद से शिकायत भी की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए अपर प्रमुख सचिव ने अस्पताल के अधिकारियों से मामले की जांच के लिए कहा है। शिकायती पत्र के अनुसार ट्रेनी फार्मासिस्टों को इंटर्नशिप कराने के एवज में 10-15 हजार रुपये की वसूली की जा रही है।

Posted By: Inextlive