सुबह करीब 6 बजे लोग जिम आए तो कारखाने से धुआं निकलता देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर कुछ ही देर में आलमबाग फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई थीं।


लखनऊ (ब्यूरो)। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में स्थित एक फर्नीचर शॉप के गोदाम में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास भी किया। सूचना पर पहुंची फायर की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, प्लाई गोदाम के मालिक भूपेन्द्र निवासी आलमबाग गुरुद्वारा के मुताबिक, कई प्लाई बोर्ड जलकर खाक हो गए।शार्ट सर्किट के चलते लगी आग


कृष्णा नगर कोतवाली के सर्राफा चौकी इंचार्ज संदीप मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह चौकी क्षेत्र में स्थित एक प्लाई के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। एफएसओ आलमबाग ने बताया कि सर्राफा पुलिस चौकी के पास स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग के भूतल पर फर्नीचर का कारखाना व ऊपर के तल पर जॉकी का शोरूम व स्ट्रीम फिटनेस स्टूडियो नाम से जिम है। सुबह करीब 6 बजे लोग जिम आए तो कारखाने से धुआं निकलता देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर कुछ ही देर में आलमबाग फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई थीं।******************************************

लोहिया संस्थान में सोमवार को दोबारा लगी आगलोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे तल पर सोमवार को आग लग गई, जिससे पूरे गलियारे में धुआं भर गया। मौके पर ही फायर फाइटिंग उपकरण की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले लोहिया संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में भी आग लग चुकी है। सोमवार को एकेडमिक ब्लॉक, जहां एमबीबीएस के छात्र पढ़ाई करते हैं, के गलियार में आग लगी। शॉर्ट सर्किट के कारण फाल्स सीलिंग तेजी से जलने लगी। धुआं देखकर हड़कंप मच गया।

Posted By: Inextlive