चाकू से हमले की घटना के बाद छात्र अभिराज को ट्रामा सेंटर भेजा गया। प्राक्टोरियल टीम में शामिल डॉ. ओपी शुक्ला व डॉ. महेंद्र अग्निहोत्री उसे देखने पहुंचे और इलाज में मदद का आश्वासन दिया। फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में बुधवार को किशोरी की कैंटीन में बीकाम तृतीय सेमेस्टर के छात्र अभिराज वर्मा पर दूसरे गुट के छात्रों ने चाकू और सूजे से हमला कर दिया। इस घटना से छात्र के गर्दन और हाथ से खून बहने लगा। लहूलुहान स्थिति में छात्र के साथी उसे एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर ले गए।चाकू व सूजे से किया हमला
घटना दोपहर 12.50 बजे के आसपास की है। यहां बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अस्मित पटेल की बर्थडे पार्टी चल रही थी। बीकाम तृतीय सेमेस्टर का छात्र अभिराज वर्मा अपने साथी के साथ वहां शामिल होने पहुंचा था। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, वहां पर हबीबुल्लाह छात्रावास में रहने वाला बीए तृतीय वर्ष का छात्र शांतनु राज सिंह, हरीष मिश्रा, रिषभ वर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान किसी बात को लेकर अभिराज और शांतनु के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि शांतनु ने अभिराज की गर्दन पर चाकू और सूजे से हमला कर दिया। बचने की कोशिश में उसके हाथ में भी घाव हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद एक छात्र की दूसरे गुट ने पिटाई कर दी। हालांकि, शांतनु व उसके साथी वहां से भाग निकले। सूचना पाकर चीफ प्राक्टर प्रो। राकेश द्विवेदी, डॉ। ओपी शुक्ला व डॉ। महेंद्र अग्निहोत्री अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उसके बाद परिसर में सघन चेङ्क्षकग अभियान चलाया।ट्रामा पहुंची प्राक्टोरियल टीमचाकू से हमले की घटना के बाद छात्र अभिराज को ट्रामा सेंटर भेजा गया। प्राक्टोरियल टीम में शामिल डॉ। ओपी शुक्ला व डॉ। महेंद्र अग्निहोत्री उसे देखने पहुंचे और इलाज में मदद का आश्वासन दिया। फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है।हमले के दो आरोपी छात्र निलंबितचीफ प्राक्टर प्रो। राकेश द्विवेदी ने बताया कि किशोरी की कैंटीन में जन्मदिन की पार्टी के दौरान छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी। पीडि़त छात्र ने बताया है कि उस पर चाकू व सूजे से हमला किया गया। घटना में जिन तीन छात्रों के नाम सामने आए हैं, उनमें शांतनु राज और हरीष मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। रिषभ वर्मा के साथ दोनों निलंबित छात्रों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। तहरीर थाने भेज दी गई है।पहले भी हुई थी कैंटीन के पास मारपीटलखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले कुछ महीनों में मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बीते नौ नवंबर को किशोरी की कैंटीन के पास ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। इसमें छात्र शुभम सोनी का सिर फट गया था।

Posted By: Inextlive