शुक्रवार को दोपहर की पाली में हुई इंग्लिश की परीक्षा को लेकर अधिकारी सतर्क रहे। 25 केद्रों का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने भी चार केंद्रों का निरीक्षण किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भले ही आसान सवाल आने से स्टूडेंट्स में खुशी है, लेकिन पेपर छोडऩे वालों की संख्या में फिर भी बढ़त देखी जा रही है। शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल की कृषि परीक्षा में 623 स्टूडेंट्स में 586 स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं 37 ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर की पाली में हाईस्कूल की ट्रेड व इंटर की इंग्लिश परीक्षा में 44254 स्टूडेंंट्स में से 41489 स्टूडेंट्स ही पेपर देने पहुंचे। 2765 ने एग्जाम छोड़ दिया। सेंट लॉरेंस स्कूल की छात्रा वंशिका सोनकर ने कहा कि पेपर काफी आसान और छोटा था।दिखी सख्ती, हुआ 25 केंद्रों का निरीक्षणशुक्रवार को दोपहर की पाली में हुई इंग्लिश की परीक्षा को लेकर अधिकारी सतर्क रहे। 25 केद्रों का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने भी चार केंद्रों का निरीक्षण किया।लगी शिक्षिका के वेतन पर रोक
परीक्षा के दौरान भारतीय बालिका इंटर कॉलेज में आरती वर्मा के कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी न करने की शिकायत के बाद शशिभूषण बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल को नोटिस भेजकर शिक्षिका के वेतन पर रोक लगाकर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक विपिन बाबू सिंह यादव को लापरवाही बरतने को लेकर नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।18 संवेदनशील केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षकडीआईओएस ने शुक्रवार को 126 परीक्षा केंद्रों में से 18 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई है। साथ ही, इन्हें शनिवार को सुबह 7 बजे ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।स्टूडेंट़्स बोलेपेपर अच्छा रहा। मुझे अनसीन पैसेज और ग्रामर के सवाल सबसे ज्यादा आसान लगे।-अलवीरा रहमान, आईटी कॉलेजपेपर बहुत आसान था। सवाल भी कम पूछे गए। जो कुछ पढ़ाया गया, वही पूछा गया। मैंने एक घंटा पहले ही पेपर सॉल्व कर लिया था।-अमृता सिंह, महावीर इंटर कॉलेजजल्दी पेपर की वजह से मैं बहुत डर रही थी कि पता नहीं कैसा सवाल पूछ लें। मेरा पोएट्री सेक्शन का रिवीजन नहीं हो पाया था, लेकिन मुझे सबसे आसान यही पार्ट लगा।-कविता यादव, महावीर इंटर कॉलेजपेपर मुझे मॉडरेट लगा। न बहुत आसान, न बहुत मुश्किल। अनसीन पैसेज बहुत आसान पूछे गए। मुझे आर्टिकल वाले टॉपिक थोड़े मुश्किल लगे।-इंशा रजा, सेंट लॉरेंस स्कूल

Posted By: Inextlive