डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी जल्द संबद्ध संस्थाओं के स्टूडेंट्स को बेहतर रिसर्च का माहौल उपलब्ध करने जा रहा है। यूनिवर्सिटी अपने सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए अपनी लैब के दरवाजे खोलने जा रही है। वीसी प्रो। पीके मिश्रा ने इस पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यूनिवर्सिटी कैंपस में बनी सेंटर फार एडवांस स्टडीज में बनी लैब सभी स्टूडेंट्स के लिए खोल दी जाएगी।

लखनऊ (ब्यूरो) । सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में चार लैब बनी हैं, ये सभी वल्र्ड क्लास हैं। देश में ऐसी लैब गिनी-चुनी ही हैं। वीसी प्रो। पीके मिश्रा ने सोमवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के दौरे के दौरान इन लैब को भी देखा और वहां मौजूद शिक्षकों से इनकी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि इन लैब की सुविधा केवल कैश के कोर्सों में एडमिशन लेने वालों को ही मिलती है। इस पर वीसी ने ये लैब सभी संबद्ध कॉलेजों के लिए खोलने की बात कही। उन्होंने जल्द गाइडलाइन तैयार कर ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को इनके यूज करने देने का आदेश दिया।


मिलेगा इंटर्नशिप का मौका
वीसी प्रो। मिश्रा ने बताया कि इन लैब में किन कोर्स और स्टूडेंट्स को किस तरह से उपयोग में लाया जाए। इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। एमटेक, पीएचडी के साथ साथ यूजी के स्टूडेंट्स को भी इससे जोड़ा जाएगा। इन लैब में स्टूडेंट्स से किस तरह इंटर्नशिप कराई जाए, इसकी गाइडलाइन बनाई जाएगी।

चलाए जाएंगे कई तरह के प्रोग्राम
एकेटीयू उद्यमिता विकास के लिए ईको-सिस्टम विकसित करने के साथ ही संबद्ध संस्थानों संग मिलकर काम करेगा। वीसी प्रो। पीके मिश्रा ने सोमवार को यह ऐलान सभी राजकीय व घटक संस्थानों के निदेशकों के साथ हुई बैठक में किया।

इन कार्यक्रमों पर फोकस
- ग्रामीण एवं कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एग्रो-इन्क्यूबेशन के लिए पहल की जाएगी।
- राजकीय एवं संबद्ध संस्थानों के स्टूडेंट्स की सॉफ्ट स्किल एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जाएंगे।
- उद्योग-संस्थान के आंतरिक संबंधों को बेहतर किया जाएगा।

शुरू होगी स्कॉलरशिप
निदेशकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हुए प्रो। मिश्रा ने कहा कि जल्द राजकीय एवं संबद्धसंस्थानों के एमटेक एवं पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप शुरू की जाएगी। एकेटीयू द्वारा जल्द राजकीय एवं संबद्ध संस्थानों के लिए एक कॉमन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर समस्त संस्थानों के उत्कृष्ट कार्यों की सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रगति के आकलन के लिए प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में निदेशक प्रो। संदीप तिवारी, प्रो। एसपी शुक्ला भौतिक रूप से एवं शेष निदेशक वर्चुवल रूप से शामिल हुए।


कैंपस में मौजूद विश्वस्तरीय लैब
- साइबर सिक्योरिटी लैब
- नैनो कैरेक्ट्राइजेशन लैब
- रोबोट्क्सि लैब
- गुगल कोड लैब

Posted By: Inextlive