कार्यक्रम में आवास विभाग के करीब 20 प्रोजेक्ट्स का एमओयू हुआ है। इसमें एलडीए के भी प्रोजेक्ट्स शामिल हैैं। एलडीए के सभी प्रोजेक्ट्स मिलाकर करीब दो हजार करोड़ का निवेश होगा। एलडीए की ओर से पहले ही प्रोजेक्ट्स शुरू करने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैैं


लखनऊ (ब्यूरो)।ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से एलडीए के आधा दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलने जा रही है। इसके लिए एमओयू भी साइन हो गया है। प्रमुख योजनाओं की बात करें तो गोमतीनगर विस्तार में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा मिलेगी, जिसमें करीब 300 बेड रहेंगे। इसका नक्शा पहले ही पास हो चुका है और जनवरी 2024 से इसके शुरू होने की संभावना है। अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुल्तानपुर रोड के बाद बैंक्वेट हॉल बनेगा। इसके अलावा मोहनलालगंज में इंटीग्रेटेड टाउनशिप भी विकसित की जाएगी। साथ ही, आईआईएम रोड पर ग्रुप हाउसिंग को भी हरी झंडी मिल चुकी है।20 प्रोजेक्ट्स को लेकर एमओयू
कार्यक्रम में आवास विभाग के करीब 20 प्रोजेक्ट्स का एमओयू हुआ है। इसमें एलडीए के भी प्रोजेक्ट्स शामिल हैैं। एलडीए के सभी प्रोजेक्ट्स मिलाकर करीब दो हजार करोड़ का निवेश होगा। एलडीए की ओर से पहले ही प्रोजेक्ट्स शुरू करने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैैं। ज्यादातर प्रोजेक्ट्स टाउनशिप से जुड़े हुए हैैं। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लोगों के अपने आवास का सपना भी पूरा हो सकेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन स्थल पर यूपी के प्रमुख शहरों से जुड़े उत्पादों की झलक भी नजर आई, जिसमें मुख्य रूप से आगरा और कानपुर के चमड़ा उत्पाद, अलीगढ़ के ताले, अयोध्या का गुड़, भदोही की दरी, हमीरपुर की हींग इत्यादि उत्पाद प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए। ये उत्पाद फेमस क्यों हैैं, इसकी भी विशेषता अंकित की गई थी।

Posted By: Inextlive