गाजीपुर में मिठाई की दुकान चलाने वाले नरेश गुप्ता की रविवार दोपहर मौत हो गई। परिवारीजनों ने चौराहे पर शव बाहुबली साड़ी नाम के शोरूम के मालिक पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने साड़ी शोरूम के मालिक सहित दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस के मुताबिक मिठाई दुकानदार नरेश की मौत विवाद के बाद हार्ट अटैक से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक इंदिरानगर सेक्टर-22 निवासी नरेश गुप्ता की आम्रपाली चौराहे पर मिठाई की दुकान है। पास में ही बाहुबली साड़ी शोरूम के नाम से आलोक जैन की दुकान है। नरेश के बेटे निखिल व पड़ोसी दुकान मालिक की बेटी से दोस्ती थी। इसकी जानकारी पड़ोसी दुकानदार को बेटी के मोबाइल पर सोशल मीडिया पर मिले कई मैसेज से हुई। इसी बात को लेकर नरेश के बेटे निखिल और पड़ोसी दुकानदार के कुछ कर्मचारियों व मालिक से कहासुनी हो रही थी।

बेटे निखिल से विवाद कर रहे थे कर्मचारी

करीब 11.30 बजे नरेश दुकान पर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक नरेश जब दुकान पर पहुंचे तो पड़ोसी दुकानदार व उनके कर्मचारी बेटे निखिल से विवाद कर रहे थे। जब नरेश को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने बेटे निखिल की वहीं सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी। इसके कुछ देर बाद ही वह बेसुध होकर गिर गये। आनन-फानन में परिजनों ने नरेश को पास के शेखर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Posted By: Inextlive