- 28 सितंबर से आठ अक्टूबर तक देंगे मनचाहे स्कूल का विकल्प

- 16 अक्टूबर को जारी होंगे फोटो युक्त नियुक्ति पत्र, दिव्यांगों को वरीयता

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नए चयनित शिक्षकों को पहली बार फोटोयुक्त ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अध्यापक के पदों पर सफल घोषित किए गए यह अभ्यर्थी मनचाहे स्कूल का ऑनलाइन विकल्प 28 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर तक भर सकेंगे और 16 अक्टूबर को उन्हें नियुक्त पत्र मिलेगा.उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया कि नियुक्ति व पदास्थापन की पारदर्शी व्यवस्था की गई है। इसकी वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य//ह्यद्गष्द्गस्त्रह्वश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्गश्चश्रह्यह्लद्बठ्ठद्द.ह्वश्च.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। चयनित शिक्षकों को उनकी मेरिट व विकल्प के अनुसार स्कूल आवंटित किया जाएगा। दिव्यांगों को वरीयता दी जाएगी। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 10,768 पदों में से लोक सेवा आयोग द्वारा अब तक करीब 4,300 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जा चुका है। इसमें से 3,317 का वेरीफिकेशन कराया जा चुका है। जल्द ही दो और विषयों का परिणाम घोषित होगा।

प्रत्येक चरण के स्कूल आवंटन में शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पर संदेश भेजा जाएगा। दिव्यांगों के अलावा ऐसी चयनित विवाहित महिलाओं को वरीयता दी जाएगी, जिनका बच्चा ऑटिज्म से पीडि़त है या फिर 40 फीसद तक दिव्यांग है। जिन चयनित शिक्षकों के पति या पत्नी सेना में हैं, उन्हें भी वरीयता दी जाएगी। दूसरी विवाह न करने वाले जो शिक्षक विधवा या विधुर हैं और जिनके ऊपर बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी है, उन एकल अभिभावकों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें भी वरीयता मिलेगी, जिनके पति या पत्नी उच्च से लेकर बेसिक शिक्षा तक के संस्थानों व स्कूलों में तैनात हैं। ऑनलाइन तैनाती को लेकर अभ्यर्थी अपनी जिज्ञासा का समाधान हेल्पलाइन नंबर 6387219859 पर या फिर ईमेल ह्यद्गष्द्गस्त्रह्वश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्गश्चश्रह्यह्लद्बठ्ठद्द@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व के माध्यम से कर सकेंगे।

महत्वाकांक्षी जिलों में पहले होगी तैनाती

नए शिक्षकों की तैनाती पहले बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच सहित आठ महत्वाकांक्षी जिलों में होगी। वहीं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के स्कूलों व दीन दयाल उपाध्याय मॉडल स्कूलों में भी उन्हें नियुक्त किया जाएगा।

Posted By: Inextlive