शीत लहरों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। यह खबर हवा की गुणवत्ता से जुड़ी हुई है। भले ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन एक राहत यह है कि गिरते तापमान के बीच एक्यूआई लेवल लगातार स्थिर बना हुआ है। पिछले छह दिन की बात करें तो राजधानी का एक्यूआई लेवल 200 के पार नहीं गया है बल्कि आंकड़ा 180 के आसपास ही रहा है। जिससे हवा की गुणवत्ता को बेहतर माना जा सकता है। पूरी संभावना है कि आने वाले तीन से चार दिन तक एक्यूआई लेवल कंट्रोल स्थिति में रहेगा।

लखनऊ (ब्यूरो)। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों से साफ है कि राजधानी का एक्यूआई 150 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा है, जिसे बेहतर माना जा सकता है। बुधवार के मुकाबले एक्यूआई बढ़ा जरूर है, लेकिन इसे राहत भरा माना जा सकता है।

पिछले सात दिन की स्थिति
तारीख एक्यूआई
27 जनवरी 150
26 जनवरी 117
25 जनवरी 123
24 जनवरी 172
23 जनवरी 150
22 जनवरी 255
21 जनवरी 300

21 जनवरी को एक्यूआई 300
21 जनवरी को राजधानी का एक्यूआई अलार्मिंग कंडीशन पर पहुंच गया था। इस दिन एक्यूआई 300 दर्ज किया गया था, जिससे साफ था कि राजधानी की हवा में लगातार जहर घुल रहा है। उसके बाद 22 जनवरी को 255 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो 21 जनवरी के मुकाबले 50 बिंदु कम था। इसके बाद से हवा की गुणवत्ता में लगातार सुधार देखने को मिल रही है।

26 जनवरी को सबसे कम एक्यूआई
26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले दिन राजधानी का एक्यूआई सबसे कम दर्ज किया गया है। इस दिन 117 एक्यूआई दर्ज किया गया। जिससे बेहतर संदेश माना जा सकता है।

लगातार चल रहा अभियान
निगम प्रशासन की ओर से लगातार मलबा उठान संबंधी कार्रवाई भी की जा रही है। जिसकी वजह से धूल संबंधी समस्या काफी हद तक कम हुई है। इसका सीधा असर एक्यूआई लेवल पर देखने को मिल रहा है। वहीं लगातार रोड्स पर पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है। इसका भी असर देखने को मिल रहा है।

मास्क पहनना जरूरी
भले ही एक्यूआई लेवल डाउन है लेकिन डॉक्टर्स का साफ कहना है कि मार्निंग वॉक पर जाने वाले लोग खासकर सीनियर सिटीजन मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। बिना मास्क के बाहर जाने से उनकी हेल्थ पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है।

Posted By: Inextlive