- अब ई-बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपये और अधिकतम 37 रुपये होगा

- लखनऊ में चल रही 40 इलेक्ट्रिक बसों में भी लागू होंगी यह दरें

LUCKNOW:

इलेक्ट्रिक एसी बसों का सफर पहली अगस्त से सस्ता हो जाएगा। न्यूनतम किराया पांच रुपये और अधिकतम 37 रुपया रखा गया है। किराया साधारण सिटी बसों के बराबर होगा। पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये था। किराए की यह दरें पुरानी चल रही 40 इलेक्ट्रिक बसों में भी प्रभावी होंगी। नई बसों में भी यही किराया लिया जाएगा। जल्द ही शहर में 100 एसी इलेक्ट्रिकबसों शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी।

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस के मुताबिक सोमवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार के समक्ष बोर्ड बैठक में प्रस्तावित किराया रखा गया। बोर्ड के सामने 18 एजेंडा प्रस्तुत किए गए। इसमें विभागीय कार्यप्रणाली को बेहतर करने के साथ ही आमजन को राहत देने के लिए किराया सस्ता किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बोर्ड की ओर से मिनट्स जारी होते ही किराये की फीडिंग टिकट मशीन में कराए जाने का काम शुरू हो जाएगा। कोशिश है कि इसका लाभ पहली अगस्त से यात्रियों को मिलने लगे। तय किए गए किराए में जीएसटी जुड़ा है। राजधानी लखनऊ में चलने वाली एसी इलेक्ट्रिक नगर बसों में किराए की ये दरें लागू होंगी।

इलेक्ट्रिक एसी बसों का नया किराया (रुपये में)

किमी। -किराया पहले -अब किराया

0 से 3 -10:00 -5:00

3.1 से 6 -15:00 -11:00

6.1 से 11 -20:00 -16:00

11.1 से 15-25:00 -21:00

15.1 से 20 -30:00 -26:00

20.1 से 25 -35:00 -32:00

25.1 से अधिक -40:00- 37:00

Posted By: Inextlive