रिवर फ्रंट से एक युवती ने शनिवार को गोमती नदी में छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने युवती को नदी में कूदते देख गोमती नगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती को पानी से निकाला और इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। युवती ने नदी में छलांग लगाने से पहले अपना पर्स रेलिंग के पास रखा था। पुलिस ने पर्स की तलाशी ली। पुलिस ने पर्स से मिले मोबाइल व कागज के आधार पर उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर इंस्पेक्टर केके तिवारी के अनुसार शनिवार को रिवर फ्रंट में मौजूद लोगों ने सूचना दी कि एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला। इलाज के लिए लोहिया पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। युवती का पर्स रेलिंग के पास मिला था, जिसमें उसका मोबाइल व एक बैैंक इंडियन ओवरसीज बैैंक की पर्ची मिली है। जिसमें उसका नाम वैष्णवी लिखा था। एक अक्टूबर को उसने बैैंक में 14 हजार रुपये जमा किए थे।

आत्महत्या के कारणों की हो रही जांच
पुलिस के अनुसार युवती का नाम वैष्णवी है और वह कैसरबाग एरिया की रहने वाली है। उसके पास से मिले पर्स में मोबाइल के जरिए परिवार से संपर्क कर घटना की सूचना दी गई। देर शाम परिवार वाले लोहिया अस्पताल पहुंचे। हालांकि युवती के आत्महत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका। पुलिस परिवार वाले से पूछताछ के आधार पर युवती के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही हैै।

Posted By: Inextlive