- लॉकडाउन के कारण कम होने लगे कोरोना के आंकड़े

LUCKNOW:

एक समय था कि राजधानी में रोज हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे थे और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी काफी थी। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई मरीजों की जान तो अस्पताल में बेड न मिलने से हो गई थी। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाया। जिसका सकारात्मक असर सामने आ रहा है। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोविड के मामले कम हो रहे हैं।

कम हो रहे मरीज

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में राजधानी में 40,432 कोरोना संक्रमित मिले थे और कोरोना से करीब 250 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं लॉकडाउन लगने के बाद मई माह के बीते 15 दिनों में सिर्फ 28948 संक्रमित मिले हैं और 449 मरीजों की मौत हुई है। रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 525 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1944 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है।

लॉकडाउन का दिखा असर

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगाया। जिसका असर अब दिखने लगा है। राजधानी सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन टूटती नजर आ रही है। वहीं लॉकडाउन के दौरान जिन दुकानों को खोलने की परमिशन मिली है, वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। लोगों ने भी बिना वजह घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, उसे देखते हुए निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अब कोरोना प्रदेश और राजधानी में ढलान की ओर है।

वैक्सीनेशन भी एक वजह

एसीएमओ डॉ। मिलिंदवर्धन ने बताया कि मास गैदरिंग में कमी से भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम से भी काफी फायदा हुआ है। लोगों का बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाना भी एक प्रमुख कारण है। अब लोग जागरूक हुए हैं और उन्होंने धर्म गुरुओं की अपील पर ईद में भी न लोगों ने हाथ मिलाए और न गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। लोग कोविड प्रोटोकॉल का खुद पूरी तरह पालन कर रहे हैं। यह काफी अच्छा संकेत है।

बाक्स

इन चीजों से बन रहा काम

- लोगों का घरों से बाहर न निकलना

- मास्क के प्रति लोगों का जागरूक होना

- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना

- धर्म गुरुओं का लोगों को जागरूक करना

- दूकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

- लोगों का अधिक कोविड जांच कराना

बाक्स

मई में संक्रमित और मौत का आंकड़ा

डेट संक्रमित मौत

1 3125 34

2 3342 25

3 3058 26

4 2407 22

5 3004 38

6 1865 65

7 1982 25

8 2179 38

9 1436 26

10 1274 26

11 1154 23

12 916 23

13 856 35

14 900 21

15 617 12

16 525 20

बाक्स

इस तरह लगा लॉकडाउन

- 16 अप्रैल को यूपी के 10 जिलों में रात का कफ्र्यू लगाया गया

- 29 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया

- धीरे-धीरे लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया

- अब कोरोना कफ्र्यू 24 मई तक कर दिया गया है

Posted By: Inextlive