- सोमवार को भी संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या लगभग रही डबल

- राजधानी में मिले 550 नए संक्रमित, 924 मरीज कोरोना से हुए ठीक, 9 की गई जान

LUCNOW:

राजधानी में सोमवार को भी नए मिले संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी रही। सोमवार को जहां 550 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 924 दर्ज की गई। हालांकि नौ लोग कोरोना से जंग में अपनी जिंदगी भी हार गए। गौरतलब है कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से मिल रहे मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी अधिक है। मिल रहे संक्रमितों की संख्या में भी कमी आ रही है।

गोमती नगर में 42 संक्रमित

राजधानी का वीआईपी इलाका माना जाने वाले गोमती नगर में सर्वाधिक 42 केस सामने आए हैं। इसके अलावा आशियाना में 19, इंदिरा नगर में 33, आलमबाग में 12, ठाकुरगंज में 17, तालकटोरा में 20, हसनगंज में 10, गोमती नगर में 42, हजरतगंज में 21, मडि़यांव में 29, रायबरेली रोड में 28, अलीगंज में 26, जानकीपुरम में 24, महानगर में 16, कैंट में 18, चौक में 23, चिनहट में 12, नाका में 15, सरोजनीनगर में 10 और गुडंबा में 10 समेत अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले।

8892 सैंपल लिए गए

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8892 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। वहीं कोविड प्रोटोकाल के तहत 183 रोगियों को अस्पताल का आवंटन किया गया। जिसमे देर शाम तक 121 रोगियों को भर्ती कराया जा चुका है। बाकि 62 रोगियों ने होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध किया। इस समय राजधानी में एक्टिव आइसोलेशन में 5474 मरीज हैं। जबकि 31898 लोग होम आइसालेशन पूरा कर चुके हैं।

4295 मरीजों का लिया हाल

कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 4295 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 203 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया। हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 नंबर पर काल करके कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

केजीएमयू में हुआ 200वां प्ला ज्मा डोनेट

केजीएमयू के ब्लआड एंड टांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट में 200वां प्लाएज्माक डोनेट किया गया। जो संस्था न के लिए एक बड़ी उपलब्धी है। अबतक 180 कोविड के गंभीर मरीजों की प्लाजज्मो थेरेपी दी जा चुकी है।

साइन किया एमओयू

केजीएमयू और इंडियन आर्मी एचक्यू सेंटल कमांड के बीच सोमवार को एक एमओयू पर साइन किया गया। जो केजीएमयू वीसी लेफ्टीनेंट जरनल डॉ। बिपिन रावत और मेजर जरनल रमेश कौशिक, कमांडेंट कमांड हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। जिसके तहत इंडियन आर्मी में होने वाली कैज्यूलटी, बेहतर प्रबंधन और मेडिकल केयर मैनेजमेंट का काम किया जाएगा।

Posted By: Inextlive