स्वच्छता परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन की ओर से अभी से ही मोहल्लों की सफाई पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैैं। सबसे पहले तो वेस्ट उठान के साथ ही उसकी फोटो भी खींची जाएगी जिससे यह पता लग सकेगा कि किस मोहल्ले से कितने बजे वेस्ट उठा। इस फोटो के आधार पर लापरवाही बरतने वालों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा।

लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे नियमित रूप से उक्त व्यवस्था की मॉनीटरिंग करें साथ ही फोटो संबंधी अपडेट कंट्रोल रूम में दें। जिसके आधार पर मोहल्लावार सफाई संबंधी रिपोर्ट तैयार कराई जा सके।

स्वच्छता एप पर भी फोकस
स्वच्छता एप के माध्यम से भी जनता वेस्ट कलेक्शन या सफाई संबंधी कंपलेन दर्ज करा सकती है। निगम प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि एप के माध्यम से आने वाली कंपलेन का त्वरित निस्तारण किया जाए साथ ही निस्तारण के बाद अपडेट भी एप पर अपलोड किये जाएं। इतना ही नहीं, कंपलेन करने वाले व्यक्ति से अपडेट भी लिया जाए। जिससे पता लग सकेगा कि समस्या निस्तारित हुई या नहीं।

सप्ताह में एक दिन समीक्षा
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि सप्ताह में एक दिन सफाई संबंधी व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। जिससे वार्डवार सफाई संबंधी रिपोर्ट को रखा जाएगा। जिसके आधार पर संबंधित जिम्मेदारों से सवाल जवाब किए जाएंगे।

अधिकारी भी उतरेंगे फील्ड में
निगम के अधिकारी भी फील्ड में उतरकर औचक रूप से सफाई व्यवस्था की स्थिति देखेंगे। अधिकारी मौके पर जाकर देखेंगे कि सफाईकर्मी कितने बजे फील्ड पर आया और सफाई संबंधी स्थिति क्या है। इसकी भी रिपोर्ट बनवाई जाएगी।

Posted By: Inextlive