आखिरकार नगर निगम की ओर से सीनियर सिटीजंस को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में निगम प्रशासन की ओर से प्रमुख पार्कों में लाफिंग कॉर्नर और योगा सेंटर बनाने के लिए जगह तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले करीब एक साल से नगर निगम प्रशासन की ओर से इस दिशा में योजना बनाई जा रही थी लेकिन कोविड के चलते उक्त सुविधा इंप्लीमेंट नहीं हो सकी। जिसके बाद अब निगम प्रशासन की ओर से उक्त योजना को इंप्लीमेंट करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैैं।

लाफिंग कॉर्नर पर फोकसजिन पार्कों में सीनियर सिटीजन अधिक आते हैैं, उनमें उक्त दोनों सुविधाएं इंप्लीमेंट की जाएंगी। सीनियर सिटीजन पार्कों में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें, इसके लिए लाफिंग कॉर्नर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही वाकिंग ट्रैक पर भी काम किया जा रहा है। खास बात यह है कि इन दोनों प्रोजेक्ट्स को स्मार्ट सिटी में शामिल करने संबंंधी तैयारी की जा रही है। जिससे बजट संबंधी कोई अड़चन न आए।

Posted By: Inextlive