पीएम के निर्देश के बाद राजधानी में 10 जनवरी से हेल्थ केयर फ्रंट लाइन और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाई जा रही है। हालांकि इसकी रफ्तार अभी बहुत स्लो है। 6 दिनों में सिर्फ 12 फीसद लोगों को ही वैक्सीन की तीसरी डोज लग सकी है। वहीं राजधानी में 238000 को वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जानी है।

लखनऊ (ब्यूरो) । राजधानी में 10 जनवरी से प्रिकॉशनरी डोज लगाया जाना शुरू हुआ है। 77 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और 95 हजार 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को तीसरी डोज लगाई जानी है। राजधानी में शनिवार तक 29,303 को ही वैक्सीन की तीसरी डोज लग सकी है। वैक्सीन की धीमी रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि कोरोना का सर्वाधिक असर इन्हीं लोगों पर देखने को मिल रहा है। मेडिकल संस्थानों में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिससे दिक्कतें आ रही हैं।


धीरे-धीरे बढ़ रही रफ्तार
जिला इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक राजधानी में प्रिकॉशनरी डोज लगाई जा रही है। जिनको दूसरी डोज लगे 9 माह से अधिक हो चुका है उनको तीसरी डोज लगाई जा रही है। प्रिकॉशनरी डोज की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी को तीसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
किस दिन कितना वैक्सीनेशन

डेट वैक्सीनेशन
14 जनवरी 4271
13 जनवरी 5043
12 जनवरी 6313
11 जनवरी 5229
10 जनवरी 4040

Posted By: Inextlive