LUCKNOW : यूपी पीसीएस 2019 का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। इसमें कुल 434 अभ्यर्थी एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित 25 सेवाओं के लिए चयनित हुए। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से जारी टॉप टेन की लिस्ट में राजधानी की पूनम गौतम ने भी अपना नाम दर्ज कराया। पूनम गौतम को यूपी पीसीएस में टॉप थ्री रैंक हासिल कर राजधानी का मान बढ़ाया हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में

सिर्फ टॉपर को नहीं सभी को मिल सकती है सफलता

टॉपर रहने वाला ही कुछ बन सकता है, ऐसी धारणा किसी को नहीं रखनी चाहिए। सफलता के लिए कठिन परिश्रम के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उन्हें केवल समय देखकर नहीं बल्कि एकग्रता के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। इससे ही सफ लता मिल पायेगी। अभी मै स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही है। मेरे पति डॉ। सुनील कुमार भी पेशे से डाक्टर है मेरी पांच साल की बेटी है। मै प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई करती थी। मैने आप्शनल पेपर मेडिकल साइंस लिया था। प्रारम्भिक शिक्षा अकबरपुर कानपुर देहात से हुयी है और एमबीबीएस की पढ़ाई मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज व पीजी गाइनी केजीएमयू से किया है। शुरूआत से तैयारी करने का मन बनाया था, शादी के बाद उनके पति ने पूरा सहयोग किया, जिससे उन्हें सफलता मिली। मेरे पिता महेश प्रसाद गौतम सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी है और माता ऊषा गौतम गृहणी है

- पूनम गौतम, रैंक थर्ड, डिप्टी कलेक्टर

सपना बनी सब रजिस्ट्रार

सीमित संसाधनों का प्रयोग करते हुए गुणवत्तापरक पाठय पुस्तकों से तैयारी की जायें और उनको बार.बार दोहराया जायें ताकि तैयारी बेहतर तरीके से हो जायें। साथ ही जिस विषय को लेंए उसे गहनता के साथ तैयार करें। पिछली बार मेंस का पेपर तो क्लीयर हो गया था लेकिन इंटरव्यू में सात अंकों से रहा गया था। उससे हताश न होते हुए पूरी तन्मयता के साथ दोबारा से और मेहनत के साथ तैयारी किया। इससे इस बार सफलता प्राप्त कर ली है। मेरे महेश वर्मा नगर निगम में चीफ इंजीनियर पद पर तैनात है और माता मालती वर्मा गृहणी है। मेरी प्रारम्भिक शिक्षा सीएमएस स्कूल से हुयी है। इसके बाद बीकॉम दिल्ली के जीजस एंड मेरी कालेज से किया और इसके बाद रॉयल कालेज ऑफ लॉ से एलएलबी किया है। इसके बाद तैयारी शुरू कर दी। मै प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई किया है। मुख्य रूप से फोकस जीएस पर रहा जिससे रैक तैयार होती है।

सपना वर्मा, सब रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive