आशंका थी कि दिवाली के बाद राजधानी का पॉल्यूशन का लेवल बढ़ेगा लेकिन लखनवाइट्स की समझदारी और व्हीकल लोड कम होने की वजह से एक्यूआई लेवल 300 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। इतना जरूर है कि हवा की गुणवत्ता तो खराब है लेकिन फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। अगर थोड़े प्रयास और कर लिए जाएं तो स्थिति और बेहतर हो सकती है।

लखनऊ (ब्यूरो)। उम्मीद जताई जा रही थी कि दिवाली के बाद राजधानी के एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन लखनवाइट्स की समझदारी ने एक्यूआई के आंकड़े को 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक नहीं पहुंचने दिया। विशेषज्ञों की मानें तो ग्रीन पटाखे ज्यादा यूज किए जाने और तापमान में बहुत अधिक गिरावट न होने की वजह से एक्यूआई 300 तक नहीं पहुंचा है। हालांकि सोमवार को जब रोड्स पर व्हीकल लोड बढ़ेगा, तब एक्यूआई के बढऩे की संभावना है।

278 तक पहुंचा एक्यूआई
दिवाली के अगले दिन शुक्रवार पांच नवंबर की बात की जाए तो राजधानी का एक्यूआई लेवल 278 दर्ज किया गया था, जो गुरुवार के मुकाबले अधिक था। गुरुवार को एक्यूआई 242 था।

राजधानी का एक्यूआई
तारीख एक्यूआई
6 नवंबर 260
5 नवंबर 278
4 नवंबर 242
3 नवंबर 238
2 नवंबर 248
1 नवंबर 308

पिछले साल हुई थी बारिश
पिछले साल की बात की जाए तो दिवाली के बाद बारिश हुई थी, जिसकी वजह से एक्यूआई लेवल कंट्रोल में आ गया था। इस बार बारिश तो नहीं हुई, लेकिन स्थिति ठीक है।

पिछले साल का आंकड़ा (दिवाली से पहले और बाद)
दिनांक एक्यूआई
16 नवंबर 202
15 नवंबर 372
14 नवंबर 264
13 नवंबर 264
12 नवंबर 269
-----------------
कहीं स्थिति सुधरी, तो कहीं खराब
राजधानी के अलग-अलग इलाकों की बात की जाए तो कहीं एक्यूआई की स्थिति बेहतर हुई तो कहीं खराब। शनिवार की बात की जाए तो अलीगंज की हवा सबसे अधिक बेहतर रही। वहीं तालकटोरा की हवा खासी जहरीली रही।

पिछले दो दिन का तुलनात्मक अध्ययन (एक्यूआई)
एरिया शनिवार शुक्रवार
बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी- 253 271
अलीगंज 172 236
गोमतीनगर 267 279
कुकरैल पिकनिक स्पॉट 280 264
लालबाग 236 318
तालकटोरा 376 300
(सभी आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैैं।।।)

तालकटोरा डेंजर जोन में
दो दिन के तुलनात्मक अध्ययन की बात की जाए तो तालकटोरा में स्थिति ज्यादा खराब होती नजर आ रही है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को उक्त इलाके का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया, जिसे बेहद खराब माना जाता है। अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही यहां एक्यूआई का आंकड़ा 400 तक पहुंच सकता है। अलीगंज में स्थिति खासी बेहतर रही। शुक्रवार को अलीगंज का एक्यूआई 236 दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार को 172 दर्ज किया गया। जिससे साफ है कि इस इलाके में हवा की गुणवत्ता में सुधार होता नजर आ रहा है। कुकरैल पिकनिक स्पॉट में भी एक्यूआई लेवल बढ़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को यहां का एक्यूआई बढ़ा। शुक्रवार को जहां एक्यूआई 264 था, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा 280 तक पहुंच गया। अंबेडकर यूनिवर्सिटी के आसपास भी एक्यूआई लेवल में आंशिक सुधार देखने को मिला है।

गोमतीनगर में भी सुधार
घनी आबादी वाले गोमती नगर एरिया में भी हवा की गुणवत्ता में आंशिक सुधार देखने को मिला है। शुक्रवार को यहां का एक्यूआई 279 दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार को एक्यूआई 267 दर्ज किया गया। इसी तरह लालबाग में भी सुधार होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को इस इलाके का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया था, और 318 दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार को एक्यूआई 236 ही रहा।

इन पर काम शुरू
1- कूड़ा जलाने वालों पर नजर
2- कंस्ट्रक्शन साइट्स कवरिंग
3- पानी का छिड़काव
4- अनफिट वाहनों पर एक्शन

क्यों कम रहा पॉल्यूशन
1 पटाखे न जलाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम
2 नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम
3 रोड पर वाहनों की संख्या में आई भारी कमी

Posted By: Inextlive