- निगोहां क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव की घटना, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- सो रहे घरवालों के कमरों में बाहर से लगा दिया था कुंडा

LUCKNOW

निगोहां के गौतमखेड़ा गांव में रविवार देर रात ग्राम प्रधान नवनीत सिंह के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने अलग-अगल सो रहे लोगों के कमरों में बाहर से कुंडा लगा दिया। इसके बाद नकदी और जेवर समेत अन्य लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए।

बाहर से बंद किया दरवाजा

रविवार रात नवनीत सिंह और उनके भाई प्रदीप, भांजा रजनीश व अन्य घरवाले अगल-अगल कमरों में सोए थे। इस बीच छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने सभी के कमरों में बाहर से कुंडा लगा दिया। इसके बाद दो अन्य कमरों में रखे बक्सों और अलमारियों के ताले तोड़कर नकदी और जेवर पार कर दिए। तड़के जब नवनीत जगे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तब उन्हें पता चला कि बाहर से कुंडा लगा है। इस पर उन्होंने भांजे और भाई को आवाज देकर बुलाया तब उन्हें पता चला कि उनके कमरे भी बंद हैं। भांजे रजनीश ने दरवाजे से सटी खिड़की से हाथ बाहर निकालकर कुंडा खोला और बाहर निकला। इसके बाद उन्हेंने सबके कमरों खोले। कमरे से जब वह बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि बक्सों और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। पीडि़त के मुताबिक चोरों ने एक लाख नकद व लाखों के जेवर पार कर दिए। निगोहां पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ नइमुल हसन ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Posted By: Inextlive