ओमेक्स सिटी में रहने वाले व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि मंगलवार सुबह पड़ोस में रहने वाली शीलू सिंह ने उन्हें घर के अंदर का दरवाजा खुले होने की जानकारी फोन पर दी। सूचना पर वह घर पहुंचे तो देखा मेनगेट बंद था। अंदर जाकर देखा तो घर के दरवाजे खुले पड़े थे और समान बिखरा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट इलाके में चोर एक व्यापारी के मकान से 17 लाख रुपये की चॉकलेट उड़ा ले गए। व्यापारी ने अपने मकान में ही एक फेमस कंपनी की चॉकलेट का गोदाम बना रखा था। देवराजी विहार में चोरों ने सोमवार रात कैडबरी के स्टाकिस्ट के घर से लाखों की चाकलेट चुरा ली। व्यापारी दो महीने पहले ही ओमेक्स सिटी शिफ्ट हुए थे। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोर ताला न टूटने पर चाहरदीवारी कूद अंदर गए थे और लोडर से भर ले गए सामान।कीमती सामान भी समेट लिया
ओमेक्स सिटी में रहने वाले व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि मंगलवार सुबह पड़ोस में रहने वाली शीलू सिंह ने उन्हें घर के अंदर का दरवाजा खुले होने की जानकारी फोन पर दी। सूचना पर वह घर पहुंचे तो देखा मेनगेट बंद था। अंदर जाकर देखा तो घर के दरवाजे खुले पड़े थे और समान बिखरा था। चोरों ने मेनगेट का ताला तोडऩे का प्रयास किया था। ताला न टूटने पर बाउंड्री वॉल फांद कर अंदर गए। चोरों घर में रखी करीब 17 लाख रुपये कीमत की कैडबरी चॉकलेट चुरा ले गए। साथ ही, घर में रखा कीमती सामान भी समेट लिया, जबकि डैमेज माल मौके पर ही छोड़ गए।डीवीआर भी उखाड़ ले गएसीसीटीवी से पहचान होने के डर से चोर डीवीआर भी उखाड़ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। चिनहट के सतरिख रोड स्थित सीडी पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले राजेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि दो महीने पहले ही वह पत्नी मोनिका सिंह के साथ ओमेक्स सिटी में शिफ्ट हुए थे। घर में कैडबरी के स्टॉक का गोदाम बना रखा था। सुरक्षा के लिए घर में इंटर लॉक और सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।

Posted By: Inextlive