सूचना पर इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चोर टेंपो से पहुंचे थे। वे घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। वृंदावन सेक्टर 6 इलाके में सीएम आवास से रिटायर्ड मेडिकल अफसर डॉ। एलएन मिश्रा के घर में सोमवार दोपहर चोरों ने धावा बोला। चोर गैस कटर से दरवाजे कालॉक काटकर अंदर पहुंचे और कैश, ज्वैलरी समेत करीब 34 लाख रुपये का माल चुरा ले गए। चोर टेंपो से वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, जिनकी तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारियों, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की।दोपहर के वक्त घर में घुसे थे


डॉ। एलएन मिश्रा अपनी पत्नी के साथ एक जून को अहमदाबाद गए थे। घर पर उनका बेटा आसित और बेटी अलका थी। सोमवार दोपहर बेटा परीक्षा देने कॉलेज गया था और बेटी अलका नौकरानी के साथ दवाई लेने गई थी। देर शाम जब अलका लौटी और मेन गेट का लॉक खोलकर अंदर दाखिल हुईं, तो मेन गेट खुला हुआ था। लॉक कटा देखकर वह दंग रह गईं। अंदर दाखिल होने पर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी समेत बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। घटना की जानकारी अलका ने तुरंत अपने पिता और पुलिस को दी।बेटी की शादी की थी तैयारी

अलका ने बताया कि चोर कैश और ज्वैलरी समेत करीब 34 लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। सूचना पर इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चोर टेंपो से पहुंचे थे। वे घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। चोरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं, जो दबिश दे रही हैं। आसित ने बताया कि बहन की शादी की तैयारी चल रही थी इसलिए घर पर रुपये रखे थे।

Posted By: Inextlive